नई दिल्ली: एक वक्त था जब बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) एक दूसरे के प्यार में पागल हुआ करते थे. दोनों के रिश्ते और फिर ब्रेकअप की कहानी तो जग जाहिर है. हालांकि, अब दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन इनसे जुड़े किस्से अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसे में अब ऐश्वर्या का एक थ्रोबैक वीडियो (Throwback Video) सामने आया है जो काफी वायरल हो रहा है.
सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) ने पूछा था सवाल
यह वीडियो क्लिप दिग्गज एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के चैट शो का है. इसमें वह ऐश्वर्या से उनके मुताबिक सबसे सेक्सी और गॉर्जस मैन का नाम पूछती हैं. इस सवाल का जवाब देने में ऐश्वर्या के चेहरे पर झिझक साफ नजर आ रही है. एक्ट्रेस कहती हैं कि यह बहुत कठिन सवाल है. आगे वह पूछती हैं, 'क्या इसे चार्मिंग से रिप्लेस कर सकते हैं?'
ऐश्वर्या ने लिया था सलमान का नाम
सिमी ग्रेवाल, ऐश को बताती हैं कि उन्हें सेक्सी और गॉर्जस पर ही जवाब देना है. इसके बाद ऐश्वर्या ने बहुत सेफ होकर जवाब देते हुए कहा, 'मैं उस शख्स का नाम लेना चाहूंगी जो हाल में इंडियन मैन की लिस्ट में इंटरनेशनली चुने गए हैं, सलमान.' इसके बाद सिमी ग्रेवाल आगे कहती हैं, 'उनके फीचर्स बहुत अच्छे हैं. वह बहुत अच्छे दिखते हैं.'
फिल्म की शूटिंग के दौरान आई थीं खबरें
गौरतलब है कि ऐश्वर्या और सलमान की डेटिंग की खबरें संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (Hum Dil De Chuke Sanam) की शूटिंग के दौरान 1999 में आई शुरू हुई थी. इसके बाद 2001 में दोनों के ब्रेकअप की खबरें मीडिया में आने लगीं. यह वीडियो क्लिप भी इसी दौरान का है.
ये भी पढ़ें- प्रत्युषा बनर्जी की मौत के 5 साल बाद बॉयफ्रेंड राहुल ने किया बड़ा खुलासा, बताया- क्यों किया था एक्ट्रेस ने सुसाइड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.