खुली सड़क पर अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने किया रोमांस, कैमरे के सामने किया लिपलॉक

छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) और पति रोहित रेड्डी क एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अनीता और रोहित काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं और प्यार हुआ इकरार हुआ पर डांस कर रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 28, 2021, 10:26 AM IST
  • अनीता ने पति रोहित के साथ प्यार हुआ इकरार हुआ सॉन्ग पर किया रोमांस
  • रोहित कभी अनीता हसनंदानी के पीछे दौड़ते तो कभी किस करते आए नजर
खुली सड़क पर अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने किया रोमांस, कैमरे के सामने किया लिपलॉक

नई दिल्ली: एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) और उनके पति रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) किसी न किसी कारण सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. दोनों आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर फैंस का खूब मनोरंजन करते हैं. इन दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है. ऐसे में इस जोड़ी का एक रोमांटिक वीडियो सामने आया है.

अनीता-रोहित ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rohit Reddy (@rohitreddygoa)

हाल ही में अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) के पति रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दोनों काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं और प्यार हुआ इकरार हुआ सॉन्ग को रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

प्यार हुआ इकरार हुआ सॉन्ग पर किया रोमांस

भले ही दोनों का यह वीडियो एक थ्रोबैक वीडियो हो, लेकिन फैंस इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे है. वो दोनों इस वीडियो में राज कपूर और नरगिस की फिल्म श्री 420 के गाने प्यार हुआ इकरार हुआ को रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं. दोनों का यह रोमांकिट अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- वीडियो शेयर कर गौहर खान ने बताया अपनी फेवरेट एक्ट्रेस का नाम, फैंस से पूछ डाला ये सवाल

अचानक अनीता को लिप पर किया किस

जैसे कि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित अनीता का पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान बारिश होने लगती है.और वो एक छाता खोलता है और दोनों उसके नीचे आ जाते हैं. फिर अचानक रोहित अनीता को लिप किस करते हैं. फैन्स ने इसपर खूब लाइक्स और कमेंट किए है. 

ये भी पढ़ें- उर्वशी रौतेला ने किया पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ रोमांस, अभिनेत्री ने की सारी हदें पार

वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं फैंस

इस वीडियो को अब तक 97 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो शेयर कर रोहित ने कैप्शन में लिखा, 'प्यार हुआ अनीता हसनंदानी '. इस वीडियो पर फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं और लगातार कमेंट कर तारीफ कर रहे हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़