`देवदास` की `पारो` बनीं अंकिता लोखंडे, पीली साड़ी में ढाया कहर
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर फैंस के साथ वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. अंकिता एक बेहतरीन डांसर हैं और यह उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल को देखकर पता चलता है.
हाल ही में वह फिल्म 'देवदास' के गाने 'सिलसिला ये चाहत का' पर झूमकर डांस करती नजर आईं, इस वीडियो को खुद अंकिता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट किया है. पारो बनीं अंकिता का यह लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे वह पीले कलर की साड़ी के साथ हरी चूड़ियां पहनकर खूबसूरती से डांस कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-रितेश देशमुख संग जेनेलिया ने 'टिप टिप बरसा पानी' पर किया जबरदस्त डांस.
वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा 'मेरे साथ वैनिटी अफेयर.' दरअसल उन्होंने यह डांस अपनी वैनिटी वेन में किया है. एक्ट्रेस की इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
ये भी पढ़ें-एक्ट्रेस निया शर्मा ने मुंबई में खरीदा अपना ड्रीम होम, फैंस को दिखाई घर की झलक.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकिता जल्द ही 'पवित्र रिश्ता 2' में एक बार फिर 'अर्चना' के किरदार में दिखाई देंगी. पवित्र रिश्ता से ही उन्हें लोगों के बीच लोकप्रियता मिली थीं. पहले सीजन में अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की जोड़ी को दर्शकों से खूब प्यार मिला था, एक्टर ने मानव का रोल प्ले किया था. वहीं इस बार मानव का किरदार एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) निभाएंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.