एक्ट्रेस निया शर्मा ने मुंबई में खरीदा अपना ड्रीम होम, फैंस को दिखाई घर की झलक

निया शर्मा (Nia Sharma) ने मुंबई में अपने सपनों का घर खरीदा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 16, 2021, 09:45 AM IST
  • ट्रेडिशनल लुक में दिखीं निया शर्मा
  • एक्ट्रेस ने शेयर की निया आवास की फोटो
 एक्ट्रेस निया शर्मा ने मुंबई में खरीदा अपना ड्रीम होम, फैंस को दिखाई घर की झलक

नई दिल्ली: टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहती हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

निया ज्यादातर बोल्ड फोटोशूट की वजह से सोशल साइट्स पर छाई रहती हैं, एक बार फिर से एक्ट्रेस खबरों में है. दरअसल, इस बार वह किसी फोटोशूट या प्रोजेक्ट की वजह से नहीं बल्कि किसी खास वजह से चर्चा में है. निया ने मुंबई में अपने ड्रीम होम के सपने को पूरा कर लिया है, उन्होंने एक सुपर लग्जरी फ्लैट खरीदा है.

ये भी पढ़ें-जानिए कौन हैं सुधा रेड्डी, 'मेट गाला 2021' में शामिल होने वाली बनी एकमात्र भारतीय.

खुद निया ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर नए घर की कुछ झलक फैंस को दिखाई है. पोस्ट कर उन्होंने गृह प्रवेश की पूजा की तस्वीर साझा की है. तस्वीरें पोस्ट करते हुए निया ने कैप्शन में लिखा है- निया निवास. इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां और भाई को टैग किया है.

पहली फोटो में निया के घर के प्रवेश द्वार पर फूलों और आम के पत्तों की सजावट देखी जा सकती है. वहीं दूसरी तस्वीरों में घर के इंटीरियर की झलक दिखाई दे रही है. इसके साथ ही निया ने खुद की भी एक फोटो ट्रेडिशनल लहंगे में शेयर की है जिसमें वह खूबसूरत लग रही हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

ये भी पढ़ें-'बाहुबली' की 'महारानी शिवगामी' कर चुकी हैं नाना पाटेकर के साथ किसिंग सीन.

बता दें हाल ही में निया का एल्बम वीडियो सॉन्ग '2 घूंट' रिलीज किया गया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़