रितेश देशमुख संग जेनेलिया ने 'टिप टिप बरसा पानी' पर किया जबरदस्त डांस

एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia Dsouza) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 15, 2021, 08:14 AM IST
  • पति रितेश के साथ मस्ती करती दिखीं जेनेलिया
  • सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं एक्ट्रेस
रितेश देशमुख संग जेनेलिया ने 'टिप टिप बरसा पानी' पर किया जबरदस्त डांस

नई दिल्ली: बॉलीवुड के क्यूटेस्ट कपल में शामिल एक्टर रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia Dsouza) सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. भले ही शादी के बाद से जेनेलिया फिल्मों से दूर हों लेकिन वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

रितेश और जेनेलिया दोनों ही अक्सर मस्ती करते देखे जाते हैं. कभी रितेश सोशल साइट्स पर कोई फनी वीडियो डालते हैं तो कभी जेनेलिया, दोनों का यह अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आता है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे जेनेलिया-रितेश अपने दोस्त शबीर अहलुवालिया और उनकी पत्नी कांची कौल के साथ मस्ती करते हुए डांस कर रही हैं. दोनों कपल एक झरने के नीचे पानी के साथ एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

पोस्ट किए गए वीडियो के बैकग्राउंड में ‘टिप टिप बरसा पानी' गाना चल रहा है. यूजर्स को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है और वह जमकर कमेंट कर रहे हैं. महज कुछ ही घंटों में वीडियो पर 338K से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़