नई दिल्ली: सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyaar Kiya) में नजर आई एक्ट्रेस भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोजो और वीडियोज शेयर कर फैंस को अपडेट करती हैं. ऐसे में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पति हिमालय दसानी (Himalaya Dasani) के साथ कश्मीर की हसीन वादियों में रोमांटिक डांस कर रही हैं.
कश्मीर में पति के साथ समय बिता रही हैं भाग्यश्री
दरअसल, इन दिनों भाग्यश्री (Bhagyashree) अपने पति के साथ कश्मीर की वादियों में स्पेशल टाइम बिता रही हैं. दोनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह जोड़ी कश्मीर की हसीन वादियों में इश्क लड़ाती नजर आ रही हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
कश्मीर की हसीन वादियों में किया रामोंस
भाग्यश्री और पति हिमालय दसानी (Himalaya Dasani) की इस केमेस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है और फैन्स इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 31 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. फैंस इस जोड़ी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. दोनों इस वीडियो में फिल्म 'चांदनी' के सुपरहिट सॉन्ग 'तेरे मेरे होठों पे' पर रोमांस कर रहे हैं.
वीडियो शेयर कर लिखा शानदार कैप्शन
वीडियो शेयर कर भाग्यश्री (Bhagyashree) ने कैप्शन में लिखा, 'यह बहुत खूबसूरत था, इसलिए हमने यशजी की फिल्म 'चांदनी' के इस फेवरिट सॉन्ग को रिक्रिएट किया, जिसे श्रीदेवी और ऋषि कपूर पर फिल्माया गया था. दोनों ही मेरे फेवरिट कलाकार हैं, और मैं उन्हें बहुत मिस करती हूं. पति को तब तक तंग किया जब तक वह इसे मेरे साथ करने के लिए तैयार नहीं हो गए. जब तक यह जिंदगी जी सकते हैं तब तक हर पल का लुत्फ उठाओ...क्या पता कल हो न हो...'
ये भी पढ़ें- ट्रेडिशनल समर लुक को लेकर अंकिता लोखंडे की हो रही जमकर तारीफ, देखें Photos
वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो भाग्यश्री जल्द ही प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' में नजर आने वाली हैं. उन्होंने वर्ष 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyaar Kiya) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.