मुंबई: एक्शन हीरो जॉन अब्राहम बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्टर में गिने जाते हैं. जॉन एक्शन फिल्म बनाने वाले निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद भी बताए जाते हैं तो वहीं हाल ही में जॉन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार जॉन अपनी आगामी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि एक तस्वीर की वजह से सुर्खियों में हैं. एक्टर ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने कुछ भी नहीं पहना है. जॉन ने सिर्फ एक तकिए से अपने आप को कवर किए सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें-मालदीव में वेर्स्टन नहीं भारतीय परिधान पहन Shraddha Kapoor बनीं 'जलपरी'.


तस्वीर शेयर करते हुए जॉन ने कैप्शन में लिखा-वॉर्डरोब के लिए इंतजार करते हुए...'. जैसे ही एक्टर ने यह पोस्ट शेयर की उनके फैंस फोटो पर मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं. कोई पूछ रहा है कि तस्वीर किसने क्लिक की तो कपड़े के लिए पूछ रहा.



यह पहली बार नहीं है जब जॉन अपनी बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे हैं. एक्टर कभी भी अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करने का मौका नहीं छोड़ते, चाहों वह फिल्म हो या कहीं ओर. जॉन अपना बोल्ड अंदाज बेबाकी से लोगों के सामने रखते हैं.



ये भी पढ़ें-Rakhi Sawant ने अपनी पार्टी में दिखाया ग्लैमरस अवतार, मिसिंग थे बिग बॉस के ये सदस्य.


वर्क फ्रंट
इन दिनों जॉन अपनी फिल्म मुंबई सागा के प्रमोशन को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. मुंबई सागा में जॉन के साथ इमरान हाशमी और काजल अग्रवाल अहम भूमिका में है. फिल्म का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आया है. वहीं फिल्म 19 मार्च, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.



इसके अलावा जॉन फिल्म सत्यमेव जयते 2 की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. फिल्म में उनके अपोजिट दिव्या खोसला कुमार नजर आएंगी. वहीं जॉन ने फिल्म एक विलेन 2 की शूटिंग भी शुरू कर दी है. एक विलेन मल्टी स्टारर फिल्म होगी जिसमें दिशा पटानी, तारा सुतारिया, अर्जुन कपूर भी नजर आएंगे.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.