नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चंकी पांडे (Chunky Pandey) की लाडली और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने कुछ समय पहले ही अभिनय की दुनिया में कदम रखा है. उन्होंने महज कुछ वक्त में ही दर्शकों के बीच अपने लिए एक खास पहचान बना ली है. इस बार में कोई दोराय नहीं है कि फैंस अनन्या के हर अंदाज को देखना पसंद करते हैं.
फैंस का दिल धड़का ही देती हैं अनन्या
एक्टिंग के अलावा अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी बोल्ड फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैंस का दिल धड़का ही देती हैं.
ये भी पढ़ें- मलाइका ने दिखाए Killer लुक, ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पर अर्जुन का आया ऐसा रिएक्शन
वैसे, अनन्या के फैंस उन्हें हर रूप में पसंद करते हैं. हालांकि, इस बार उन्होंने एक ऐसा बोल्ड फोटोशूट कराया है, जिसे देखने के बाद फैंस उन पर से नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं.
फैशन सैंस के मामले में एक्ट्रेसेस को देती हैं मात
फैशन सैंस के मामले में अनन्या बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को मात देती हैं.
अब एक बार फिर एक्ट्रेस अपने फोटोशूट के चलते सुर्खियों में आ गई हैं. एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं. इन फोटोज में अनन्या पांडे को-ऑर्ड सेट में बेहद बोल्ड लग रही हैं. क्रॉप जैकेट और एसिमेट्रिकल स्कर्ट में अनन्या पांडे स्टाइलिश लग रही हैं.
इन फिल्मों में नजर आएंगी अनन्या
फैंस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को अब तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, कमेंट्स का सिलसिला अभी जारी है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss OTT: अर्शी खान की दिव्या अग्रवाल को फटकार, बोलीं- 'जल्द फटेगा गुमान का बुलबुला'
अनन्या के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं. जल्द ही एक्ट्रेस को विजय देवरकोंडा के साथ अगली फिल्म 'लाइगर' में देखा जाने वाला है. इसके बाद वह शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में भी दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.