नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह-तरह के वीडियोज वायरल (Video Viral) होते रहते हैं. इन दिनों भी एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में आयोजित एक सम्मान समारोह का है. दरअसल, मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) से पद्म श्री सम्मान लेने के लिए ट्रांसजेंडर लोक गायिका मंजम्मा जोगती (Manjamma Jogati) पहुंची थीं.
कार्यक्रम दौरान जब पुरस्कार लेने के लिए मंजम्मा के नाम की घोषणा हुई तो उन्होंने खास अंदाज में यह पुरस्कार स्वीकार किया. मंजुम्मा राष्ट्रपति के सामने खास अंदाज में इपनी साड़ी के पल्लू से नजर उतारती नजर आईं.
तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है पूरा हॉल
ट्रांसजेंडर मंजम्मा जोगती जब नजर उतार रही थीं, तब पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था. इसी समय का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. लोग इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
#WATCH | Transgender folk dancer of Jogamma heritage and the first transwoman President of Karnataka Janapada Academy, Matha B Manjamma Jogati receives the Padma Shri award from President Ram Nath Kovind. pic.twitter.com/SNzp9aFkre
— ANI (@ANI) November 9, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को पसंद कर रहे हैं लोग
कुछ लोगों का कहना है कि मंजुम्मा ऐसा करके राष्ट्रपति को शुभकामनाएं दे रही हैं. इसके बाद राष्ट्रपति और ट्रांसजेंडर मंजम्मा मुस्काकर एक-दूसरे से बात करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर कोई खुश हो जा रहा है.
ये भी पढ़ें- KBC 13: सेट पर कपिल शर्मा ने अमिताभ से कराया इंतजार! देखिए बिग बी ने कैसे लगाई क्लास
जानें कौन हैं ट्रांसजेंडर लोक गायिका मंजम्मा जोगती
बता दें कि ट्रांसजेंडर लोक गायिका मंजम्मा जोगती (Manjamma Jogati) को 60 साल की उम्र में पद्मश्री पुरस्कार दिया गया है. जोगती को यह पुरस्कार कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया है. मंजम्मा जोगती कर्नाटक जनपद अकादमी की पहली ट्रांस-अध्यक्ष हैं, जो लोक कला रूपों के लिए राज्य सरकार की शीर्ष संस्था है.
ये भी पढ़ें- अनुपमा ने अनुज कपाड़िया पर सरेआम लुटाया प्यार, अभिनेता को बताया अपनी 'जान'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.