पद्म श्री सम्मान लेने पहुंची ट्रांसजेंडर उतारने लगी राष्ट्रपति कोविंद की नजर, देखें वीडियो

राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में आयोजित सम्मान समारोह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ट्रांसजेंडर मंजम्मा जोगती राष्ट्रपति की नजर उतारती नजर आ रही हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 10, 2021, 11:47 AM IST
  • मंजुम्मा जोगती का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
  • वायरल वीडियो में राष्ट्रपति की नजर उतार रही हैं ट्रांसजेंडर
पद्म श्री सम्मान लेने पहुंची ट्रांसजेंडर उतारने लगी राष्ट्रपति कोविंद की नजर, देखें वीडियो

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह-तरह के वीडियोज वायरल (Video Viral) होते रहते हैं. इन दिनों भी एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में आयोजित एक सम्मान समारोह का है. दरअसल, मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) से पद्म श्री सम्मान लेने के लिए ट्रांसजेंडर लोक गायिका मंजम्मा जोगती (Manjamma Jogati) पहुंची थीं. 

कार्यक्रम दौरान जब पुरस्कार लेने के लिए मंजम्मा के नाम की घोषणा हुई तो उन्होंने खास अंदाज में यह पुरस्कार स्वीकार किया. मंजुम्मा राष्ट्रपति के सामने खास अंदाज में इपनी साड़ी के पल्लू से नजर उतारती नजर आईं. 

तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है पूरा हॉल
ट्रांसजेंडर मंजम्मा जोगती जब नजर उतार रही थीं, तब पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था. इसी समय का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. लोग इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को पसंद कर रहे हैं लोग
कुछ लोगों का कहना है कि मंजुम्मा ऐसा करके राष्ट्रपति को शुभकामनाएं दे रही हैं. इसके बाद राष्ट्रपति और ट्रांसजेंडर मंजम्मा मुस्काकर एक-दूसरे से बात करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर हर कोई खुश हो जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- KBC 13: सेट पर कपिल शर्मा ने अमिताभ से कराया इंतजार! देखिए बिग बी ने कैसे लगाई क्लास

जानें कौन हैं ट्रांसजेंडर लोक गायिका मंजम्मा जोगती
बता दें कि ट्रांसजेंडर लोक गायिका मंजम्मा जोगती (Manjamma Jogati) को 60 साल की उम्र में पद्मश्री पुरस्कार दिया गया है. जोगती को यह पुरस्कार कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया है. मंजम्मा जोगती कर्नाटक जनपद अकादमी की पहली ट्रांस-अध्यक्ष हैं, जो लोक कला रूपों के लिए राज्य सरकार की शीर्ष संस्था है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने अनुज कपाड़िया पर सरेआम लुटाया प्यार, अभिनेता को बताया अपनी 'जान'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़