नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) किसी न किसी कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अपने अभिनय के साथ-साथ गौहर अपने फैशनेबल अंदाज के लिए भी मशहूर हैं.
पूल में मस्ती करती नजर आईं गौहर
गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार फैंस के बीच फोटोज और वीडियो अपलोड कर अपडेट करती हैं. ऐसे में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ पूल में एन्जॉय करती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- सरेआम शॉवर लेती नजर आईं टीवी की संस्कारी बहू श्रद्धा आर्या, बढ़ाया तापमान
ब्लैक कलर का फ्रिली स्विमसूट में दिखीं गौहर
हाल ही में गौहर खान (Gauahar Khan) ने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में गौहर खान अपनी दोस्त प्रीति सिमोस के साथ पूल में चिल करती दिखाई दे रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों पूल में मस्ती कर रहे है. इस दौरान गौहर खान ने एक ब्लैक कलर का फ्रिली स्विमसूट पहना हुआ है और उन्होंने बालों का बन लुक बनाया है.
ये भी पढ़ें- स्नेहा उल्लाल ने शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर, फैंस ने बताया ऐश्वर्या राय
याद रखने वाला दिन
फोटोज शेयर करते हुए गौहर खान (Gauahar Khan) ने कैप्शन में लिखा, 'याद रखने वाला दिन. प्रीति सिमोस हमारा सबसे अच्छा समय उस पूल में हैं. लव यू एन क्रेजी जिसे आप मेरी जिंदगी में जोड़ते हैं'. उनकी इन तस्वीरों को फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. गौहर खान (Gauahar Khan) के इस पोस्ट पर अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.