इस गुजराती सिंगर पर फैंस ने बाल्टी भरकर लुटाए पैसे, खूब देखा जा रहा है वीडियो

गुजरात की मशहूर सिंगर उर्वशी रादादिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहा है. इसमें उनके चाहने वाले उन पर बाल्टियां भर-भरकर नोट उड़ाते हुए दिख रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 19, 2021, 08:10 PM IST
  • उर्वशी रदादिया के गाने हमेशा ही धमाल मचाते हैं
  • उर्वशी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
इस गुजराती सिंगर पर फैंस ने बाल्टी भरकर लुटाए पैसे, खूब देखा जा रहा है वीडियो

नई दिल्ली: अक्सर शादियों और पार्टियों में लोगों को नोट वारते हुए जरूर देखा होगा. हालांकि, ये नोट इतने ही होते हैं कि कब, कहां गिरते हैं किसी को दिखते तक नहीं. वहीं, दूसरी ओर अब एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों ने इतने नोट वार दिए हैं कि नोटों की एक चादर सी बिछ गई है और ये मंजर है कि गुजरात का.

गुजरात की सिंगर पर वारे गए नोट

ये वीडियो है गुजरात की फेमस सिंगर उर्वशी रादादिया (Urvashi radadiya) का, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि उर्वशी एक इवेंट में हैं और यहां बैठे दर्शकों पर उनकी आवाज का जादू ऐसा चढ़ा कि लोगों ने उन पर नोटों की बारिश करना शुरू कर दिया. इस वीडियो में एक शख्स बाल्टी भरकर उन पर पैसें वार रहा है.

चारों ओर बिछी नोटों की चादर

वीडियो में सिंगर के चारों ओर नोटों की एक चादर बिछ गई है. इसे उर्वशी रादादिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urvashi Radadiya (@urvashiradadiya_official)

इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'श्री समस्त हीरावाडी ग्रुप की तरफ से तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर लोक डायरा (भजन कार्यक्रम) का आयोजन किया गया था. आप सभी के अमूल्य प्रेम के लिए दिल से आभार.'

खूब वायरल हो रहा है वीडियो

अब उर्वशी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. वहीं, लोग उनके प्रति फैंस का प्यार देख हैरान रह गए हैं. बता दें कि उर्वशी 'नगर नंद जी ना लाल' के काफी मशहूर हैं. उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत सिर्फ 6 साल की उम्र से कर ली थी.

ये भी पढ़ें- ब्लैक ट्यूब टॉप में उर्फी जावेद ने ढाया कहर, ग्लैमरस अदाओं ने मचाई हलचल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़