VIRAL: इंदौर नगर निगम का अमानवीय चेहरा, बेसहारा बुजुर्गों को नदी किनारे फेंक गए

इंदौर में नगर-निगम के कर्मचारी कई बुजुर्गों को छिप्रा नदी के किनारे छोड़कर भाग रहे थे. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 30, 2021, 07:54 PM IST
  • निगम का असंवेदनशील चेहरा
  • दो कर्मचारियों पर गिरी गाज
VIRAL: इंदौर नगर निगम का अमानवीय चेहरा, बेसहारा बुजुर्गों को नदी किनारे फेंक गए

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के इंदौर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. देश में स्वच्छता के मामले में शीर्ष पर रहने वाले इंदौर शहर में स्वच्छता के नाम पर बेसहारा बुजुर्गों को ही शहर के बाहर फेंक आने की कोशिश की गई. लोगों के विरोध के बाद नगर निगम के कर्मचारी बुजुर्गों को ट्रक में भरकर वापस लेकर चले गए. 

क्या है मामला 
इंटरनेट पर वायरल हुए एक वीडियो में इंदौर नगर निगम के कर्मचारी बेसहारा बुजुर्गों को एक कचरा गाडी में भरकर छिप्रा नदी के तट पर लाते हैं और उन्हें वहीं नदी के किनारे छोड़कर जाने लगते हैं. कुछ स्थानीय लोगों ने जब नगर निगम के कर्मचारियों के इस कृत्य का विरोध किया, तो वे बुजुर्गों को ट्रक में भरकर वापस लेकर चले गए. 

बुजुर्गों से जानवरों सा सलूक
इस घटना के चश्मदीद गवाह रहे एक युवक ने मीडिया को बताया कि इंदौर नगर निगम के कर्मचारी लगभग 20 बुजुर्गों को एक ट्रक में भरकर लाए थे. बुजुर्गों को ट्रक के भीतर जानवरों की तरह एक-दूसरे के ऊपर लाद दिया गया था. इनमें से कई इतनी दयनीय अवस्था में थे कि उनसे चला भी नहीं जा रहा था. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद नगर निगम के कर्मचारी इन बुजुर्गों को ट्रक में भरकर वापस ले गए. 

यह भी पढ़िए: प्री बजट एक्सपेक्टेशन 2021: उम्मीदों के Budget में क्या होगा, कैसा होगा?

संवेदनहीनता का शिकार बने बुजुर्ग

देश के सबसे स्वच्छ शहर में हुई इस घटना के पीछे यह भी कारण बताया जा रहा है कि ये बुजुर्ग शहर की स्वच्छता को खराब कर रहे थे. इनमें से कई बुजुर्ग फुटपाथ के किनारे भीख मांगकर अपना जीवन-यापन कर रहे थे. फुटपाथों पर इन बुजुर्गों की मौजूदगी शहर की स्वच्छता में दाग लगा रही थी, इसी कारण इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने इन्हें शहर से बाहर छोड़ आने का फैसला किया. 

दो कर्मचारी हुए सस्पेंड
इस मामले का वीडियो वायरल हो जाने के बाद इंदौर नगर निगम ने कहा कि शहर में इधर-उधर रह रहे बेसहारा लोगों को उठाकार रैन-बसेरों में छोड़ दिया जाता है. परंतु निगम के कर्मचारी कुछ बुजुर्गों को छिप्रा नदी के किनारे लेकर चले गए. इस मामले में निगम के दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और घटना की जांच के निर्देश भी दिए गए हैं.  

यह भी पढ़िए: Delhi Blast: लेटर से बड़ा खुलासा, लिखा- हम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़