मुंबई: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के कंटेस्टेंट्स शो के खत्म होने के बाद भी खबरों में बने हुए हैं. एक बार फिर शो में बनी जोड़ी अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) ट्वीट पर ट्रेंड कर रहे हैं. इस बार दोनों किसी वेकेशन या फोटोज की वजह से नहीं बल्कि अपने प्रोजेक्ट को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैस्मिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में एक गाने का पोस्टर है. दरअसल जैस्मिन और अली टॉनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ उनके अगले गाने तेरा सूट में नजर आने वाले हैं. जैसे ही जैस्मिन ने फैंस के साथ यह जानकारी शेयर की लोगों ने दोनों के नाम का ट्रेंड चला दिया.


ये भी पढ़ें-ब्लू साड़ी में नेहा ने दिखाया ग्लैमर तो फैंस ने कहा ufffffffffff.


ट्विटर पर "TERA SUIT FT JASLY" जमकर ट्रेंड हो रहा है. इस ट्रेंड पर अब तक 452K ट्विट हो चुका है और ट्रेंडिंग के मामले में यह टॉप 3 में पहुंच चुका है. Jasly फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. बिग बॉस के घर में जाने से पहले अली और जैस्मिन एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते थे लेकिन शो के दौरान दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया.



अली के घर पहुंची जैस्मिन
हाल ही में अली के बर्थडे के मौके पर जैस्मिन अली के साथ उनके घर कश्मीर पहुंची. कश्मीर में जैस्मिन ने अली के घरवालों के साथ समय स्पेंड किया और वहां से कई खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की. यह नए कपल को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड चलाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-नोरा के गाने ने रचा इतिहास, बच्चों के साथ एक्ट्रेस ने सड़क पर किया जमकर डांस.


अली-जैस्मिन जल्द करेंगे शादी
एक इंटरव्यू में अली ने जैस्मिन संग रिश्ते पर बात करते हुए कहा था कि वह जैस्मिन संग शादी का सोच रहे हैं. बिग बॉस के घर में ही दोनों के घरवालों ने रिश्ते पर मंजूरी दे दी थी. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.