कंगना के कारण फिर चर्चा में है 'बेबी पेंगुइन'

'बेबी पेंगुइन' शब्द इन दिनों फिर ट्रेंड कर रहा है. मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी हत्या की आशंका जताते हुए अपने ट्विट में 'बेबी पेंगुइन' का जिक्र किया. जिससे यह शब्द चर्चा में आ गया था. लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य ठाकरे को 'बेबी पेंगुइन' शब्द से बेहद चिढ़ है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 4, 2020, 08:35 AM IST
    • कौन है 'बेबी पेंगुइन'?
    • कंगना ने किस 'बेबी पेंगुइन' का जिक्र किया है?
    • आदित्य ठाकरे क्यों चिढ़ते हैं 'बेबी पेंगुइन' शब्द से ?
कंगना के कारण फिर चर्चा में है 'बेबी पेंगुइन'

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की तरह कंगना ने भी अपनी रहस्यमय मौत की आशंका जताई है. उनके हवाले से ट्विट करके कहा गया है कि अगर मैं भी अपने घर में लटकी हुई पाई गई तो आप लोग मान लीजिएगा कि मैने आत्महत्या नहीं की है. 

'बेबी पेंगुइन' का राज क्या है?
साफ तौर पर कंगना रनौत अपने साथी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय मौत पर प्रतिक्रिया दे रही थीं. कंगना इस मामले में इन दिनों बेहद मुखर होकर सुशांत को न्याय दिलाने के लिए  कैंपेन चला रही हैं. वह कई बार इशारा कर चुकी हैं कि सुशांत की मौत के पीछे बेहद प्रभावशाली लॉबी है. इसलिए उन्होंने अपनी भी मौत की आशंका जाहिर की.  
लेकिन इस ट्विट में कंगना ने 'बेबी पेंगुइन' शब्द का इस्तेमाल किया है. जिससे हंगामा मचा हुआ है. कंगना का पूरा ट्विट कुछ इस प्रकार है. 'हर कोई जानता है, लेकिन कोई उसका नाम नहीं लेना चाहता. करण जौहर का बेस्ट फ्रेंड और दुनिया के बेस्ट सीएम का बेटा. बेबी पेंगुइन. अगर मैं अपने घर में लटकी हुई मिली भी तो समझ जाना कि मैंने सुसाइड कमिट नहीं किया है.'


कंगना का ट्विट लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें--

आदित्य ठाकरे 'बेबी पेंगुइन' शब्द से क्यों चिढ़ते हैं?

दरअसल महाराष्ट्र के एक शख्स समीत ठक्कर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बेटे और सरकार में वरिष्ठ मंत्री आदित्य ठाकरे को 'बेबी पेंगुइन' कहकर मजाक उड़ाया था. समीत ने 1 जुलाई को ट्विट किया था. जिसमें उन्होंने बाला साहेब ठाकरे के पोते आदित्य ठाकरे को अधूरी पूजा छोड़कर उठ जाने की आलोचना की थी. 

समीत ठक्कर ने अपने ट्विट में आदित्य ठाकरे को मोहम्मद आजम शाह उर्फ 'बेबी पेंगुइन' कहकर संबोधित किया था और उनपर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया था. 

बेहद नाराज हुए थे आदित्य ठाकरे
समीत ठक्कर के इस ट्विट से आदित्य ठाकरे और उनके समर्थक बेहद नाराज हो गए थे. आदित्य के एक समर्थक शिवसेना नेता धरम मिश्रा ने समीत ठक्कर के खिलाफ मुंबई के वीपी रोड पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था. 
जिसमें आरोप लगाया गया था कि समीत ठक्कर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे का अपमान किया है. जिसके बाद समीत ठक्कर के खिलाफ सूचना और प्रसारण नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. 

आदित्य के खिलाफ फूट पड़ा था लोगों का गुस्सा
एक मजाकिया ट्विट के कारण केस दर्ज करने की वजह से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था और 'बेबी पेंगुइन' शब्द ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा था. लोगों ने शिवसेना की तानाशाही के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाला था. 




 

इस कैंपेन के महीने भर बाद कंगना ने एक बार फिर 'बेबी पेंगुइन' शब्द को चर्चा में ला दिया है. अब देखना है कि नाराज आदित्य ठाकरे और उनके समर्थक कंगना के खिलाफ क्या कदम उठाते हैं?

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़