तमाम स्टार किड्स के होते हुए भी करण जौहर को नए चेहरे की तलाश

करण जौहर (Karan Johar) किसी न किसी वजह से तो खबरों में बने ही रहते हैं. एक बार फिर से मशहूर फिल्म मेकर चर्चा में बने हुए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 13, 2021, 03:23 PM IST
तमाम स्टार किड्स के होते हुए भी करण जौहर को नए चेहरे की तलाश

मुंबई: फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) किसी न किसी वजह से तो खबरों में बने ही रहते हैं. कभी अपनी फिल्मों की वजह से तो कभी अपने बयानों की वजह तो कभी नेपोटिज्म के नाम पर करण का नाम आ ही जाता है.

हाल ही में करण (Karan Johar Controversy) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि वह संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) को लॉन्च करने जा रहे हैं. इस खबर के बाद एक बार फिर से करण को नेपोटिज्म के नाम पर काफी ट्रोल किया गया.

ये भी पढ़ें-जब बिना शादी के रवीना बनीं दो बच्चियों की मां, लोगों ने कह दिया था कुछ ऐसा....

कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि मानों करण (Karan Johar Details) और ट्रोलिंग का रिश्ता काफी गहरा है. लेकिन इन दिनों करण किसी नेपो किड्स की नहीं बल्कि नई चेहरे की तलाश कर रहे हैं. करण के पास यूं तो कई न्यू कमर है लेकिन उन्हें शायद किसी ऐसे चहरे की तलाश है जो उन्हें अब तक दिखी नहीं.

करण जौहर (Karan Johar News) ने कई लोगों को सुपरस्टार बना दिया. चाहे वह आलिया भट्ट हो, वरुण धवन हो या सिद्धार्थ मल्होत्रा. पिछले लंबे समय से करण की कैंप की किसी हिरोइन की फिल्म सुपरहिट नहीं हुई है जिसे लेकर करण परेशान है और वह नया चेहरा ढूंढ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, रेत पर बैठ दिए जबरदस्त पोज.

हाल ही में करण (Karan Johar Films) ने साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) को अपने कैंप में शामिल किया है. तमन्ना ने अपने करियर की शुरुआत हिंदी फिल्मों से की थी लेकिन उन्हें सफलता साउथ सिनेमा में मिली. आज तमन्ना साउथ की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं.

खबरों की मानें तो तमन्ना भाटिया को डीसीए का आर्टिस्ट बनाया गया है और वह वही हिंदी फिल्में करेंगी जो उनके लिए ये एजेंसी ओके करेगी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़