नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) पिछले ही दिनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी का आयोजन राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट होटल में बड़ी ही धूम-धाम से किया गया था. इस दौरान दोनों के परिवार के सदस्यों के अलावा कई मशहूर हस्तियां भी राजस्थान कटरीना-विक्की की शादी में शरीक होने के लिए पहुंची थीं. अब शादी के बाद ये दोनों साथ दिखे हैं.
बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं कटरीना-विक्की
हाल ही में कटरीना और विक्की वापस मुंबई लौट आए हैं. ऐसे में अब ये न्यूली मैरिड कपल पैपराजी के कैमरे में कैद हो गया है. इनका एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें कटरीना ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने यहां पीच कलर का सूट पहना है.
हाथों में हाथ डाले दिखा कपल
कटरीना ने यहां बहुत सादगी के साथ अपने इस लुक को कम्पलीट किया है. उन्होंने हाथों में चूड़ा, मांग सिंदूर, कानों में बड़े-बडे़ झुमके और गले में मंगलसूत्र पहना हुआ है.
यहां वह बिल्कुल भारतीय न्यूली मैरीड लड़की की दिख रही हैं. विक्की और कटरीना एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए नजर आ रहे हैं. दोनों ही यहां साथ में काफी खुश और खूबसूरत दिख रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
अब दोनों का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों के ही फैंस उन्हें जिंदगी इस नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. बता दें कि कटरीना और विक्की 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे.
ये भी पढ़ें- गोल्डन रिवीलिंग ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने कराया फोटोशूट, इस अंदाज में दिए बोल्ड पोज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.