घरवालों के सामने जब जमकर नाची `मोहन सिस्टर्स` तो फिर हुआ कुछ ऐसा
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है. एक बार फिर मोहन सिस्टर्स यानी नीति मोहन, शक्ति मोहन और मुक्ति मोहन की एक डांस वीडियो वायरल हो रही है.
मुंबई: बॉलीवुड में काम कर रहीं तीनों बहनें नीति मोहन, शक्ति मोहन और मुक्ति मोहन अपना नाम बना चुकी हैं. नीति मोहन जहां इंडस्ट्री की फेमस सिंगर है तो वहीं शक्ति डांस कोरियोग्राफर और मुक्ति एक बेहतरीन डांसर के साथ ही बेहतरीन अभिनेत्री भी है.
मोहन सिस्टर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन ये कोई न कोई वीडियो या फोटो फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. इन दिनों मोहन सिस्टर की एक वीडियो खूब पसंद की जा रही है, वीडियो में तीनों बहनें साड़ी पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें-'पनघट' के बाद 'नदियों पार' से Janhvi Kapoor ने लगा दी आग, दिखा जबरदस्त बेली डांस.
ये डांस मोहन सिस्टर्स किसी स्टेज या इवेंट में नहीं कर रही हैं बल्कि अपने घर पर ही परिवारवालों के सामने करती दिख रही हैं. मोहन सिस्टर्स का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें-आधी रात टाइगर की जगह Disha Patani ने थामा किसी और का हाथ, देखें वीडियो.
मां बनने वाली हैं नीति मोहन
मशहूर सिंगर नीति मोहन जल्द ही मां बनने वाली हैं. नीति मोहन ने 2019 में निहार पांडे से शादी की थी और शादी की दूसरी सालगिरह पर इस कपल ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी. नीति ने अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए चार फोटो शेयर कर मां बनने की खबर को अनाउंस किया था. नीति ने अपने कैप्शन में लिखा था ‘1+1= 3 होने वाली मम्मी और होने वाले पापा.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं शक्ति
डांस रियलिटी शो जीतने के बाद शक्ति मोहन ने इंडस्ट्री में बड़ा नाम हासिल किया है. न सिर्फ फिल्मों में कोरियोग्राफी बल्कि शक्ति रियलिटी शो जज करती भी नजर आती हैं. इसके अलावा शक्ति ने खुद का डांस अकेडमी भी खोला हुआ है. सोशल मीडिया पर शक्ति की बड़ी फैन फॉलोइंग है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.