नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा और छोटे पर्दे की 'नागिन' के नाम से मशहूर मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपनी जबरदस्त अदाकारी से तो दर्शकों का दिल जीता ही है. साथ ही लोग उनकी दिलकश अदाओं के दीवाने रहते हैं.
अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं मौनी
मौनी अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज के जरिए तारीफें बटोरती रहती हैं. मौनी के इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर हर दिन उनकी नई अदा देखने को मिलती है. उनके इंस्टाग्राम पर आपको एक से बढ़कर एक सेक्सी तस्वीर देखने को मिल जाएगी. सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं.
ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नजर आईं मौनी
अब एक बार फिर मौनी रॉय (Mouni Roy) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वहवह ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नजर आ रही हैं. मौनी के इस लुक ने लोगों को 'नागिन' की याद दिला दी है. मौनी इस रिवीलिंग आउटफिट में कातिलाना डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं. वीडियो साझा कर मौनी ने कोई कैप्शन नहीं लिखा. फैंस उनके इस पोस्ट पर लगातार लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: क्या आपने देखा मिजान जाफरी और राजपाल यादव का नागिन डांस? हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
फैंस को आई नागिन की याद
फैंस को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'सच में ब्लैक कोबरा लग रही हो'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नागिन जलवा'. फैंस कमेंट कर इसी तरह के ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं. एक्ट्रेस की ग्लैमरस अदाओं पर से फैंस नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मोनालिसा की बेडरूम फोटोज देख थम गई फैंस की धड़कनें, बोल्डनेस से बढ़ाया तापमान
शानदार अभिनय से दिल जीत चुकी हैं मौनी
मौनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो टीवी के अलावा वह बॉलीवुड में भी काफी एक्टिव हैं. जल्द ही उन्हें अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में देखा जाने वाला है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में दिखाई देंगे. इसके अलावा मौनी नागिन 1, नागिन 2 और नागिन 3 में अपनी ऐक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.