VIDEO: 62 साल की उम्र में `आज फिर जीने की तमन्ना है` सॉन्ग पर झूमीं नीना गुप्ता, दिखाया ग्लैमरस लुक
नीना गुप्ता अपने फैंस के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब एक बार फिर से उन्होंने अपना एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) पिछले कुछ वक्त में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. वैसे, तो अक्सर ही अपने चाहने वालों के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती आई हैं, लेकिन बीते कुछ समय से उनका एक अलग ही बोल्ड और ग्लैमरस अवतार देखने को मिलने लगा है.
शॉर्ट्स पहने दिखीं नीना गुप्ता
हालांकि, नीना के इस अंदाज को काफी पसंद भी किया जाता है. इसी बीच अब उन्होंने अपना एक और वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट कर दिया है, जिसे सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें नीना को ब्लैक शॉर्ट्स और ब्लैक कलर का ही स्लीवलेस टॉप पहने देखा जा रहा है. उन्होंने साइड में एक स्लिंग बैग भी लिया हुआ है.
फैंस हुए फिर नीना के दीवाने
इस वीडियो में नीना को 'आज फिर जीने की तमन्ना है' सॉन्ग पर झूमते देखा जा रहा है. अब एक्ट्रेस के चाहने वालों को उनका ये अंदाज भी खूब पसंद आ रहा है. फैंस यहां उनकी तारीफें थक नहीं रहे हैं.
एक फैन ने लिखा, 'आप बहुत बहुत कूल लग रही हैं.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'आप बहुत शानदार दिख रही हैं... मैं आपकी जैसी उम्र की ही कामना करती हूं. वहीं, नीना को देखकर तो यही कह सकते हैं कि उम्र वाकइ सिर्फ एक नंबर है.
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं नीना
नीना गुप्ता के वर्क फ्रंट की बात करें तो जितनी वह सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, उतनी ही वह फिल्में भी साइन कर रही हैं. इस समय उनके पास कई फिल्में कतार में हैं. एक्ट्रेस को जल्द ही रणवीर सिंह की फिल्म '83' में देखा जाने वाला है. इसके अलावा वह 'ग्वालियर' और 'गुडबाय' जैसी फिल्मों में भी दिखेंगी.
ये भी पढ़ें- Video: Bhojpuri Actress मोनालिसा ने दिखाए किलर मूव्स, फैंस को बनाया दीवाना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.