Afghanistan News: रूस ने तालिबान को मान्यता देते हुए उसे आतंकवादी सूची से हटा दिया है. अफ्गानिस्तान ने इस फैसले का स्वागत किया है. इससे पहले चीन और UAE ने तालिबान के राजदूतों स्वीकार कर लिया है.
Trending Photos
Afghanistan News: अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार के विदेश मंत्रालय ने तालिबान को आतंकवादी समूहों की सूची से हटाने के रूसी स्टेट ड्यूमा (संसद के निचले सदन) के फैसले का स्वागत किया है. रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि रूसी स्टेट ड्यूमा ने मंगलवार को अफगानिस्तान के वर्तमान शासक तालिबान को प्रतिबंधित समूहों की सूची से हटाने के लिए जरूरी तीन रीडिंग में से पहले बिल को मंजूरी दे दी.
मंत्रालय जाहिर की खुशी
मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहर बल्खी ने बुधवार शाम को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए खुशी जताई. कहा, "अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के विदेश मंत्रालय ने रूस में प्रतिबंधित संगठनों की सूची से 'तालिबान आंदोलन' (जिसे पहले अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के रूप में संदर्भित किया जाता था) को हटाने के मकसद से एक प्रस्ताव को मंजूरी देने के रूसी संघ की संसद के फैसले का स्वागत किया है."
यह भी पढ़ें: Kabul Blast: तालिबान का भी पैदा हो गया बाप; मंत्री समेत 12 लोगों का कर दिया क़त्ल
रिश्ते होंगे मजबूत
बयान में कहा गया, "यह कदम तारीफ के काबिल है और इसका मकसद अफगानिस्तान और रूसी संघ के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और बाधाओं को दूर करने वाला है." इसी तरह, अफगान कार्यवाहक सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने स्थानीय मीडिया को बताया कि यह फैसला अफगानिस्तान और रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है.
चीन और यूएई ने राजदूतों को माना
अगस्त 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद से ही रूस के रवैये में नरमी आई थी. राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने जुलाई 2024 में कहा था- रूस अफगानिस्तान के तालिबान आंदोलन को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोगी मानता है. बता दें, किसी भी देश ने औपचारिक तौर से तालिबान को अब तक वैध नेतृत्व के तौर पर स्वीकृति नहीं दी है. वहीं, चीन और यूएई ने इसके राजदूतों को स्वीकार कर लिया है.