नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा से लेकर छोटे पर्दे तक अपना बेहतरीन सफर तय कर चुकी मोनालिसा (Monalisa) को हर कोई जानता है. वह हमेशा ही किसी न किसी कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक्ट्रेस कभी अपने डांस तो कभी अपनी एक्टिंग के कारण फैंस का दिल जीत ही लेती हैं.
फैंस का दिल जीत ही लेती हैं मोनालिसा
मोनालिसा का जलवे फिल्मों तक ही सीमित नहीं हैं. उन्होंने छोटे पर्दे पर भी दर्शकों का खूब दिल जीता है. इसी के साथ अब बता दें कि मोनालिसा ने डिजिटल डेब्यू की भी तैयार कर ली है. वह अपने चाहने वालों के साथ जुड़े के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैंस का दिल जीत ही लेती हैं.
फिर सुर्खियों में आईं भोजपुरी क्वीन
अब एक बार फिर मोनालिसा (Monalisa) अपने लेटेस्ट वीडियो के चलते सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'बेल बॉटम' के गाने 'सखियां' पर डांस करती नजर आ रही हैं. ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.
मोनालिसा ने शेयर किया डांस वीडियो
बीते दिनों मोनालिसा अपने पति विक्रांत के साथ मालदीव वेकेशन पर गईं थीं, जहां से उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेहद ही ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं अब मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह मालदीव के बीच पर डांस करती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Video: मौनी रॉय ने दिखाईं कातिलाना अदाएं, 'कजरा मोहब्बत वाला' सॉन्ग पर दिए एक्सप्रेशन
वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' के गाने 'सखियां' पर जबरदस्त डांस कर रही हैं.
ब्लैक पोल्का ड्रेस में नजर आईं एक्ट्रेस
मोनालिसा (Monalisa) के इस क्लिप को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इस दौरन मोनालिसा ब्लैक पोल्का डॉट्स वाले वन पीस में नजर आ रही हैं. वहीं बीच किनारे का ये नजारा फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स कमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Video: माधुरी दीक्षित ने फिर लूटी महफिल, दिलकश अदाओं से जीता फैंस का दिल
बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं मोनालिसा
वर्क फ्रंट की बात करें तो मोनालिसा इन दिनों टीवी शो 'नमक इस्क का' में नजर आ रही हैं. उनके साथ ही इस सीरियल में श्रुति शर्मा और आदित्य ओझा, विशाल आदित्य सिंह भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा मोनालिसा 'बिस बॉस' का हिस्सा भी रह चुकी हैं. मोनालिसा 'बिग बॉस सीजन 10' की कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं. जिसके बाद वह काफी पॉपुलर हो गईं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.