गुरु रंधावा ने लिया आग से हेयरकट, सिंगर का एक्सप्रेशन देखने लायक

गुरु रंधावा (Guru Randhawa) अपने गानों को लेकर हमेशा खबरों में छाए रहते हैं. गुरु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर अपनी फोटोज व वीडियो शेयर करते रहते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 10, 2021, 09:47 AM IST
  • गुरु रंधावा ने लिया फायर हेयरकट
  • सिंगर का एक्सप्रेशन देखने लायक
गुरु रंधावा ने लिया आग से  हेयरकट, सिंगर का एक्सप्रेशन देखने लायक

नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) अपने गानों को लेकर तो हमेशा खबरों में छाए रहते हैं. गुरु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर अपनी फोटोज व वीडियो शेयर करते रहते हैं.

हाल ही में गुरु (Guru Randhawa hair cut video) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह आग से हेयर कट लेते देखे जा रहे हैं. हेयरकट का यह अनोखा अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और हेयटस्टाइल का यह अनोखा अंदाज देख कुछ लोग दंग भी है.

ये भी पढ़ें-आमिर खान और विश्वनाथ आनंद के बीच होने जा रहा है 'शतरंज का महामुकाबला'.

गुरु रंधावा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सिंगर का यह वीडियो दुबई का है, वहीं क्लिप के बैकग्राउंड में वन नाइट इन दुबई सॉन्ग बज रहा है.

ये भी पढ़ें-आखिर क्यों बिग फैट डेस्टिनेशन वेडिंग को नुसरत जहां ने बताया अमान्य, जानें पूरा मामला.

वहीं हेयरस्टाइल के समय गुरु का एक्सप्रेशन देखने लायक है. गुरु का गाना लोगों को काफी पसंद आता है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे-छोटे शो में गाने गाकर की थी जिसके बाद उनका पहला गाना अर्जुन के साथ 'सेम गर्ल' आया जो बहुत बड़ी हिट साबित हुई. इसके बाद गुरु ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई हिट गाने दिए.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़