शिल्पा शेट्टी के बर्थडे पर राज कुंद्रा ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो, इस तरह किया हाल-ए-दिल बयां
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आज अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना 46वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इसी बीच अभिनेत्री के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने उन्हें रोमांटिक अंदाज में विश किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) मंगलवार को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास दिन पर उन्हें खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं. वहीं अभिनेत्री को मिलने वाले गिफ्ट्स की भी कोई कमी नहीं है. इसी बीच अभिनेत्री के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने उन्हें रोमांटिक अंदाज में विश किया है.
शिल्पा के बर्थडे पर रोमांटिक हुए राज
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के जन्मदिन के खास मौके पर उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) बेहद रोमांटिक नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. राज कुंद्रा ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है. फैंस राज के इस रोमांकिट अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं.
कहा- 'तुम्हारे बिना मैं कुछ भी नहीं'
वायरल हो रहे इस वीडियो में परिवार के साथ बिताए पल, सारे वेकेशन और पार्टी की तस्वीरें शामिल हैं. वीडियो में राज कुंद्रा ने 'तुम ही हो' सॉन्ग लगा कर अपने प्यार का इजहार किया है. इस पोस्ट पर फैंस के अलावा सेलेब्स भी कमेंट कर बधाई दे रहे हैं. फैंस इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा साहनी ने कमेंट कर लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं शिल्पा.' इसी तरह लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- इंडियन आइडल 12 के सेट पर धमाल मचाने पहुंची राखी सावंत
राज ने 'तुम ही हो' सॉन्ग के जरिए किया प्यार का इजहार
वीडियो शेयर करते हुए राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने कैप्शन में लिखा, 'गाना, लिरिक्स और वीडियो खुद सब कह रहा है. आप के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. जन्मदिन मुबारक हो मेरी ड्रीम शिल्पा शेट्टी.' राज कुंद्रा के पोस्ट पर शिल्पा ने कमेंट करते हुए लिखा, "माय कुकी राज कुंद्रा. लव यू टू द मून एंड बैक.' फैंस इस रोमांटिक वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- सपना चौधरी को खेल-खेल में बच्चों ने चप्पल से मारा, वीडियो हुआ वायरल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.