Bigg Boss के घर में फूट-फूटकर रोईं Rakhi Sawant, अभिनव को लेकर कशमकश में
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में हर दूसरे दिन आइटम गर्ल राखी सावंत (Rakhi Sawant) का एक अलग रूप देखने को मिल रहा है.
मुंबई: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में हर दूसरे दिन आइटम गर्ल राखी सावंत (Rakhi Sawant) का एक अलग रूप देखने को मिल रहा है. और राखी के इस अंदाज को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bollywood एक्ट्रेस जिन्होंने सुपरहिट फिल्मों से शुरुआत की लेकिन पर्दे से हैं दूर
बता दें कि बीते दिन से बिग बॉस (Bigg Boss) की एक क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा रहा है कि राखी के सामने अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) का नाम है. राखी के पास दो ऑप्शन है या तो वह अभिनव को शो में बने रहने के लिए सुरक्षित कर सकती हैं या तो उन्हें घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Virushka ने रखा अपनी बेटी का नाम, फैंस का दिया नाम नहीं आया पसंद
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राखी अभिनव को बचाती हैं या नहीं. क्योंकि इससे पहले रविवार के एपिसोड में देखा गया जब अली गौनी (Aly Goni) राखी से पूछते हैं कि अभिनव के लिए आपका प्यार सच्चा है या झूठा. इस पर राखी बेबाकी से कहती हैं फेक.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss: निक्की तंबोली की बदतमीजियों से परेशान सलमान ने कहा अब भाड़ में जाओ
अभिनव और राखी में तकरार
पिछले दिनों देखा जा चुका है कि राखी पर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने कई आरोप लगाए और राखी को उनकी सीमा पार करने को लेकर चेतावनी भी दी. जहां सलमान ने राखी को सपोर्ट करते हुए अभिनव पर आरोप लगाया था कि वह राखी की वजह से मिल रहे लाइम लाइट को एंज्वॉय कर रहे थे. जिसका रुबीना और अभिनव ने विरोध किया था. यहां तक कि सोशल मीडिया पर सलमान खान के इस स्टेटमेंट का विरोध किया गया था.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.