Video: राखी सावंत ने बयां किया दर्द, कराई टूटी नाक की सर्जरी

 आइटम गर्ल राखी सावंत (Rakhi Sawant) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज व वीडि़योज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 1, 2021, 11:15 AM IST
  • बिग बॉस 14 में टूटी थी राखी की नाक
  • जैस्मिन भसीन संग झगड़े के दौरान हुआ था हादसा
Video: राखी सावंत ने बयां किया दर्द, कराई टूटी नाक की सर्जरी

नई दिल्ली: आइटम गर्ल राखी सावंत (Rakhi Sawant) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज व वीडि़योज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के बाद से राखी की जिंदगी पूरी तरह बदल गई, एक्ट्रेस एक बार फिर से लाइम लाइट में आ गईं और उन्हें काम मिलने लग गए.

इसी बीच एंटरटेनमेंट क्वीन ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में राखी डॉक्टर्स की टीम के साथ नजर आ रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बिग बॉस के दौरान जो नाक में चोट लगी थी, वह उसका इलाज अब करवा रही हैं.

ये भी पढ़ें-इस वजह से चित्रांगदा सिंह ने फिल्मों को कह दिया अलविदा.

वीडियो शेयर कर राखी ने दिखाया कि कैसे जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और उनके बीच जो झगड़ा हुआ था, उसमें उन्हें चोट लग गई थी. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा कि मेरी नाक बिग बॉस 14 में हर्ट हो गई थी लेकिन एक दो लोगों के अलावा उस वक्त किसी ने घर में मेरा साथ नहीं दिया था. 

ये भी पढ़ें-Pics: शहनाज गिल ने दिखाया अब तक का सबसे बोल्ड अवतार, पहचानना हुआ मुश्किल.

इसी के साथ एक्ट्रेस ने सर्जन जितेश शेट्टी को थैंक्यू कहा और बताया कि कैसे डॉक्टर जितेश शेट्टी ने मेरी नाक का ऑपरेशन किया है. मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि अब मुझे दर्द से राहत मिल गई है. आपकी दुआ, दोस्तों के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़