नई दिल्ली: छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवड तक अपना बेहतरीन सफर तय कर चुके सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब हमारे बीच नहीं रहें. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने 40 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर के निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
रोती हुईं नजर आईं राखी
सोशल मीडिया पर फैंस के साथ-साथ कई सितारे पोस्ट शेयर कर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं और दिवंगत अभिनेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से हर कोई सदमे में है. वहीं, अब राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने सिद्धार्थ के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह काफी उदास नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने की सबकी आंखें नम
हाल ही में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर सबकी आंखें नम कर दी. राखी के लिए इस बात भरोसा कर पाना बेहद मुश्किल है कि अब सिद्धार्थ हमारे बीच नहीं रहें. इस वीडियो में वह काफी उदास लग रही हैं और लगातार रो रही हैं.
ये भी पढ़ें- Sidharth Shukla Death: हमेशा के लिए शांत हो गया वो मुस्कुराता चेहरा, पीछे रह गईं सिर्फ यादें
वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'Heart breaking news unbelievable'. साथ में उन्होंने एक्टर को भी टैग किया है.
राखी ने शेयर किया इमोशनल वीडियो
वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) कह रही हैं, 'दोस्तों में हैरान हूं. मैं सो कर उठी तो पता चला सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में. मुझे नहीं पता मैं कैसे रिएक्ट करूं. मेरे दिल में दर्द हो रहा है. सिर्फ यही सोचे जा रही हूं कि क्या हुआ होगा? सिड We Miss You. मेरे भाई सिद्धार्थ क्या हो गया. सोच-सोच कर दिमाग खराब हो गया. सिड को मैं बहुत टाइम से जानती थीं.'
सिद्धार्थ ने दुनिया को कहा अलविदा
इस वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) काफी उदास नजर आ रही हैं. फैंस उनके इस वीडियो को देख काफी निराश हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के कारोबारी ने राज कुंद्रा पर लगाए धोखाधड़ी के आरोप, बढ़ी शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें
वीडियो को अब तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं. कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आया था और हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उन्होंने हमेशा के अपनी आंखे मूंद लीं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.