नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर पॉनोग्राफी मामले के बाद अब राज कुंद्रा के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है.
दरअसल राजधानी दिल्ली की एक अदालत में कारोबारी ने कथित धोखाधड़ी के आरोप में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर मामला दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता के वकील ने कहा है कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मानसी मलिक (Mansi Malik) ने बुधवार को पुलिस से मामले पर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें-Sidharth Shukla की मौत के बाद शहनाज की हालत हुई खराब, भाई शहबाज हुए मुंबई रवाना.
बता दें कि कारोबारी विशाल गोयल ने आरोप लगाया है कि साल 2018 में उन्हें मुंबई की एक कंपनी ने लाखों रुपये निवेश करवाए जिसके बाद उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला. शिकायत में कहा गया है कि जानबूझकर 41,33,782 रुपये का निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया और पैसों का इस्तेमाल व्यक्तिगत लाभ के लिए हुआ.
ये भी पढ़ें-Sidharth Shukla: एक्टर के निधन से सदमे में इंडस्ट्री, आंखों को नम करते सेलेब्स के पोस्ट.
राज कुंद्रा समेत इन लोगों पर आरोप
मामले में यह भी बताया गया है कि राज कुंद्रा और अन्य लोगों ने रोजी पिक्चर को दिखाकर उन्हें अपनी कंपनी के लिए निवेश कराया. शिकायत में आरोप लगाया है कि कंपनी ने गेमिंग, एनीमेशन, सौंदर्य उत्पादों आदि को दिखाकर धोखा दिया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.