Video: सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिली 'नन्ही कियारा', एक्टर ने खुद कराई मुलाकात

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह नन्ही कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ नजर आ रहे हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 13, 2021, 10:52 AM IST
  • सिद्धार्थ ने 'कियारा' संग शेयर किया वीडियो
  • वीडियो देख फैंस ने बोले- ‘ये दिल मांगे मोर’
Video: सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिली 'नन्ही कियारा', एक्टर ने खुद कराई मुलाकात

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'शेहशाह' (Shershaah) कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. यह फिल्म कारगिल युद्ध (Kargil War) के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) के जीवन पर बनी है. 

विक्रम और डिंपल की लव स्टोरी ने जीता फैंस का दिल 

इस फिल्म में विक्रम और डिंपल की लव स्टोरी को दिखाया गया है, जिसने सबका दिल जीत लिया. फिल्म में सिद्धार्थ विक्रम बत्रा और कियारा आडवाणी डिंपल चीमा के किरदार में नजर आई हैं. अब सिद्धार्थ को लिटिल कियारा मिल गई है. इसकी जानकारी उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए दी है.

ये भी पढ़ें- सनी लियोन ने फिर दिखाया बोल्ड अवतार, इस तस्वीर ने मचाई खलबली

शेरशाह के बाद सिद्धार्थ को मिलीं 'नन्ही कियारा'

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि फिल्म 'शेरशाह' के डायलॉग्स बहुत फेमस हुए थे. डिंपल और विक्रम की बातचीत का एक डायलॉग फैंस को बहुत पसंद आया था. जिस पर एक बच्ची ने वीडियो बनाया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस वीडियो में वह शेरशाह में कियारा द्वारा निभाए गए डिंपल चीमा के किरदार को कॉपी करती नजर आ रही हैं.

बच्ची के एक्सप्रेशन पर टिकी फैंस की नजरें 

हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह नन्ही कियारा के साथ नजर आ रहे हैं. लिटिल कियारा और सिद्धार्थ के वीडियो से फैंस की नजर नहीं हट रही है. इस वीडियो में बच्ची के एक्सप्रेशन और डायलॉग बोलने के स्टाइल वाकई काबिले तारीफ है.

वीडियो पर कियारा ने किया कमेंट

वीडियो शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा, 'मिलिए लिटिल कियारा से'. फैंस इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. लिटिल कियारा और सिद्धार्थ का वीडियो देखकर कियारा आडवाणी भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाईं. उन्होंने हार्ट इमोजी पोस्ट किया है. इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- लंबे वक्त बाद अपने अंकल से मिलकर आंसू नहीं रोक पाईं काजोल, फूट-फूटकर रोती आईं नजर

एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं कियारा और सिद्धार्थ!

फिल्म शेरशाह के बाद से ही सिद्धार्थ और कियारा सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले कुछ वक्त से ये दोनों एक दूसरे को डेट करने की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने कभी अपने इस रिश्ते को मीडिया के सामने स्वीकार नहीं किया है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़