Photo: थ्रोबैक तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा को नहीं पहचान पाए फैंस, पोस्ट हुआ वायरल

 देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra TBT) ने अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. देखते ही देखते पोस्ट कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 13, 2021, 11:37 AM IST
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुई प्रियंका की तस्वीर
  • भाई सिद्धार्थ चोपड़ा को देसी गर्ल ने किया बर्थडे विश
 Photo: थ्रोबैक तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा को नहीं पहचान पाए फैंस, पोस्ट हुआ वायरल

नई दिल्ली: बॉलीवुड (Bollywood) से हॉलीवुड (Hollywood) तक अपनी पहचान बना चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी है, एक्ट्रेस जब भी कोई पोस्ट शेयर करती हैं वह वायरल हो जाता है.

एक बार फिर देसी गर्ल (Priyanka Chopra TBT) ने अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. देखते ही देखते पोस्ट कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. प्रियंका की यह तस्वीर बहुत पुरानी है और दोनों समुद्र की लहरों के बीच मजे से नहाते दिख रहे हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक और फोटो शेयर किया है जिसमें भाई सिद्धार्थ के साथ उनकी मां मधु चोपड़ा दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें-भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड एक्ट्रेस पाखी हेगड़े के हाथ लगी साउथ की बड़ी बजट फिल्म.

पोस्ट साझा करते हुए प्रियंका ने लिखा है सिड काश मैं तुम्हारे साथ होती और तुम्हारा बर्थडे सेलिब्रेट कर पाती. मैं तुम्हारे लिए खुशी और हंसी मांगती हूं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra)

ये भी पढ़ें-अपशब्द का इस्तेमाल करते ही घबरा गईं जान्हवी, वीडियो रिकॉर्ड करने से रोका.

विदेश में खोला खुद का रेस्टोरेंट
प्रियंका (Priyanka Chopra Restaurant) इन दिनों अपने रेस्टोरेंट ‘सोना’ को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं. एक्ट्रेस ने न्यूयॉर्क में अपना खुद का रेस्टोरेंट खोला है, इसकी खासियत भारतीय व्यंजन बताए जा रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बॉलीवुड फिल्म शीला में नजर आएंगी. इसके अलावा वह हॉलीवुड फिल्म द मेट्रिक्स और नेटफ्लिक्स की वी कैन बी हीरोज को लेकर बिजी है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़