विद्या बालन ने पलभल में बदले कई लुक्स, कभी ट्रेडिशनल तो कभी वेस्टर्न ड्रेस में आईं नजर
विद्या बालन (Vidya Balan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) अपनी सादगी और बेहतरीन अभिनय के लिए मशहूर हैं. उन्होंने अपनी अदाकारी से तो करोड़ों दर्शकों का दिल जीता ही है, साथ ही फैंस उनकी दिलकश अदाओं के दीवाने रहते हैं. वह आज जिस मुकाम पर हैं, वहां फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं.
फैंस से रूबरू होती रहती हैं विद्या
एक्टिंग के अलावा विद्या अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस को अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाती रहती हैं. फैंस के साथ तमाम यूजर्स उनके लेटेस्ट पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
एक्ट्रेस ने शेयर किया खूबसूरत वीडियो
इसी बीच विद्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. विद्या ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में विद्या एक के बाद एक खूबसूरत ड्रेस में नजर आ रही हैं. वह कभी मॉडर्न तो कभी ट्रेडिशनल लुक में अदाएं बिखेर रही हैं. वीडियो की शुरूआत में वह सिर पर हाथ रखकर बैठी नजर आ रही हैं.
पलक झपकते ही एक्ट्रेस ने बदले कई लुक
विद्या ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'दीवाली जा चुकी है? लेकिन मुझे इनमें से कोई भी लुक दिखाने का मौका नहीं मिला.' अब एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस कमेंट कर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- निया शर्मा ने शॉर्ट स्कर्ट में बिखेरे जलवे, सिर्फ ब्रालेट में कराया बोल्ड फोटोशूट
वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वर्क फ्रंट की बात कें तो एक्ट्रेस पिछली बार अमेजन प्राइम की फिल्म 'शेरनी' में नजर आई थीं. वह जल्द ही फिल्म 'जलसा' में दिखाई देंगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.