Video: 50 साल के शख्स ने एक महिला को समुद्र में डूबने से बचाया, पेश की बहादुरी की मिसाल

मुंबई (Mumbai) के गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) से सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो देखकर हर कोई दंग रह गया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 13, 2021, 03:04 PM IST
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
  • 50 साल के शख्स ने बचाई महिला की जान
Video: 50 साल के शख्स ने एक महिला को समुद्र में डूबने से बचाया, पेश की बहादुरी की मिसाल

नई दिल्ली: बीते दिन मुंबई (Mumbai) के गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) से सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो देखकर हर कोई दंग रह गया. गेटवे ऑफ इंडिया पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला अचानक से 20 फुट नीचे समुद्र में गिर जाती हैं और फिर वहां मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच जाती है. इसी बीच अचानक से वहां मौजूद एक 50 साल का शख्स समुद्र में छलांग लगा देता है और अपनी जान की परवाह किए बिना महिला को बचा लेता है.

ये भी पढ़ें-बॉलीवुड की दोनों बहनों ने की सारी हदें पार, कुछ इस अंदाज में पोज देना पड़ा महंगा.

महिला गेटवे ऑफ इंडिया देखने पहुंची थी जिसके बाद वह समुद्र की लहरों को देखने लगी और अचानक से संतुलन बिगड़ने से वह समुद्र में जा गिरती हैं. महिला को गिरते देख आसपास मौजूद लोग मदद के लिए आवाज लगाने लगते हैं.

वहीं मौके पर मौजूद एक टूरिस्ट फोटोग्राफर गुलाबचंदद गौंड ने महिला को डूबते हुए देख कुद पड़ते हैं और घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मदद से रस्सी और एक 20 फीट लंबी ट्यूब के सहारे महिला को समुद्र से बाहर निकाल लेते हैं.

ये भी पढ़ें-बोल्डनेस में अपनी मां पूजा बेदी से भी आगे निकलीं अलाया, सिर्फ पंखों में लिपटी आईं नजर.

फोटोग्राफर की बहादुरी को देखते हुए हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़