मार्च में कुछ इस तरह बॉस को स्टाफ कर सकते हैं इंप्रेस
मार्च महीने में कैसे हर स्टाफ इंक्रीमेंट को लेकर उम्मीदें लगाए रखता है और अपने बॉस को खुश करने के लिए पूरे जोश में काम करता है. इसे लेकर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: मार्च का महीना हर ऑफिस कर्मचारी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. एक तो इस महीने में पूराने काम को कर नए गोल सेट किए जाते हैं तो दूसरी ओर हर कोई अप्रेजल को लेकर उम्मीदें लगाए बैठते हैं. अप्रेजल के लिए कई स्टाफ अपने बॉस के सामने खुद को साबित करने में लगे रहते हैं.
वहीं हर स्टाफ पूरे जोश में काम करता दिखाई देता है. मार्च महीने में ऑफिस के स्टाफ में अलग तरह का ही जोश देखने को मिलता है. इसी बात को memes का रूप देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और ठहाके लगा रहे हैं. महज कुछ ही देर में यह वीडियो वायरल हो गई और जिसने भी इसे देखा वह बार-बार देखता रहा.
ये भी पढ़ें-अग्निकांड के बाद सिमलिपाल में झमाझम बारिश, महिला अधिकारी ने जमकर किया डांस.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग तबला बजा रहे हैं. और सभी को लीड करने वाले गायक से ज्यादा जोश में तबला वादक नजर आ रहा है. जहां गायक के पीछे चार लोग वाद्ययंत्र बजा रहे हैं तो उन्हीं में से दो लोग पूरे जोश और ताकत से तबला बजाते नजर आ रहे हैं.
यह वीडियो और इसका कैप्शन वैसा ही लगता है कि मानों कैसे कोई कर्मचारी मार्च महीने में अपने बॉस के सामने परफॉर्म करता है. ताकि उसका बॉस उससे खुश होकर ज्यादा से ज्यादा इंक्रीमेंट करें.
ये भी पढ़ें-बीच सड़क पर जब 'पापा की परी' की लगा दी गई क्लास.
इस वीडियो को IAS अवनीश शरण ने ट्वीट पर शेयर किया है और साथ मे लिखा है कि मार्च में इंप्लॉई कैसे काम करते हैं. इसके साथ ही हैशटैग में लिखा है #मार्चक्लोज़िंग.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.