बीच सड़क पर जब 'पापा की परी' की लगा दी गई क्लास

सोशल मीडिया पर स्कूटी पर सवार एक लड़की की वीडियो जमकर शेयर हो रही है. इसमें बाइक सवार ने लड़की को जिस तरह से सबक सिखाया वो देखने लायक है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 13, 2021, 03:20 PM IST
  • स्कूटी लेकर निकली लड़की का वीडियो वायरल
  • जमकर सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा शेयर
बीच सड़क पर जब 'पापा की परी' की लगा दी गई क्लास

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी की भी और कैसी भी वीडियो आसानी से वायरल होने लग जाता है. कभी किसी बच्चे की, कभी किसी लड़की की तो कभी कुछ भी. दरअसल जब भी कुछ अलग हटकर कंटेंट लोगों को दिखता है वह जमकर शेयर होने लग जाता है.

 बीते दिन से सोशल मीडिया पर स्कूटी पर सवार एक लड़की की वीडियो जमकर शेयर हो रही है. फैमिली ग्रुप पर देखें या किसी दोस्तों के ग्रुप में या फिर वायरल वीडियोज या फोटोज शेयर करने वाले इंस्टाग्राम पेज, हर जगह यह लड़की छाई हुई है.

ये भी पढ़ें-Rubina Dilaik ने जैस्मिन की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, तेरा सूट पर किया डांस.

दरअसल इस वीडियो में लड़की रोड के बीच में रुककर फोन पर बातें कर रही है. इसी दौरान सामने से एक बाइक सवार लड़का आता है और उसकी बाइक स्कूटी से लड़ जाती है. जिसके बाद लड़की गलत तरीके से अपनी उंगूली से बाइक सवार की ओर इशारा करती है. 

जिस पर बाइक सवार कहता है कि ये किसको बता रही हो इसी पर लड़की जोर से कहती हैं कि मैं बात कर रही हूं समझ नहीं आ रहा.  युवक को गुस्सा आ जाता है और उसे सबक सीखा कर चला जाता है. वीडियो में युवक कहता नजर आ रहा है कि लड़की है तो कुछ भी करेगी. एक तो बिना हैलमेट ड्राइव कर रही और इसके बाद पापा की परी कहकर वहां से चला जाता है.

ये भी पढ़ें-Zomato डिलिवरी ब्वॉय के पक्ष रखते ही कहानी में आया ट्विस्ट, महिला पर उठे सवाल.

इस वीडियो में कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं जो इस घटना को देख रहे हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.   

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़