नई दिल्ली: बारिश का मौसम हर किसी को पसंद होता है लेकिन कभी-कभी बिन मौसम बरसात आपको जो खुशी दे जाता है उसकी बात ही कुछ और होता है. ओडिशा के कई जगहों पर फरवरी महीने में ही पारा 40 डिग्री के पार चली गई. गर्मी ऐसी की मानों अप्रैल-मई का महीना हो.
इसी बीच ओडिशा के सिमलिपाल बायोस्फीयर रिजर्व में ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस जंगल में ऐसी आग लगी की कई दिनों तक जलती रही और इसमें आधा से ज्यादा वन तबाह हो गया.
The real empowered Nature Lover Forester Mrs. Sneha Dhal who has been involved in dousing the fire in Similipal 24×7 and finally happy with grace of God " The Rain"@PMOIndia @CMO_Odisha @TheGreatAshB @dpradhanbjp @DM_Mayurbhanj @BasudevNews pic.twitter.com/s4WCO62XgW
— Dr. Yugal Kishore Mohanta (@ykmohanta) March 10, 2021
जंगल में आग लगने की वजह तो स्पष्ट नहीं हो पाई लेकिन जानकारों का कहना है कि यह आग गर्म हवाओं की वजह से लगी. इसी बीच ओडिशा के इसी बायोस्फीयर से ऐसी वीडियो सामने आ रही है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला रही है.
ये भी पढ़ें-Zomato डिलिवरी ब्वॉय के पक्ष रखते ही कहानी में आया ट्विस्ट, महिला पर उठे सवाल.
दरअसल बारिश की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक महिला अधिकारी जंगल में इस तरह से बरसात देखकर अपनी खुशी रोक नहीं पाती है. बच्चों की तरह महिला खुशी से झूम उठती हैं और साथ ही कहती नजर आ रही हैं कि और बारिश हो.
जैसे ही यह वीडियो ट्विटर यूजर डॉ. युगल किशोर मोहनता ने शेयर की यह देखते-देखते वायरल हो गई. यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में यूजर ने लिखा कि वास्तविक सशक्त प्रकृति प्रेमी वनपाल श्रीमती स्नेहा ढल, जो सिमलिपाल में अग्नि कांड के समय वहां तैनात थी वह अब बारिश होने पर खुश हैं. सिमलिपाल अब भगवान की दया से खुश है, बारिश.
ये भी पढ़ें- Rashami Desai ने शेयर की बोल्ड फोटोज, फैंस ने बताया निया शर्मा की कॉपी.
लगातार हो रही बारिश की वजह से सिमलिपाल जंगल की आग बूझ चुकी है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.