सलमान खान के इस फेवरेट म्यूज‍िक डायरेक्टर की तबीयत बिगड़ी, ICU में कराया गया एडमिट

बीती रात अचानक वाजिद खान सीने में काफी तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. 

Written by - Zee News Desk | Last Updated : Sep 4, 2018, 07:08 PM IST
सलमान खान के इस फेवरेट म्यूज‍िक डायरेक्टर की तबीयत बिगड़ी, ICU में कराया गया एडमिट

नई दिल्लीः बॉलीवुड में कई हिट्स गाने दे चुके वाजिद खान की बीती रात अचानक से उनके सीने में काफी तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टरों ने वाजिद के कंडीशन को देखते हुए, उन्हें तत्काल ICU में भर्ती कर लिया. 

स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने वाजिद के हार्ट के आर्टरी में ब्लॉकेज होने की बात कही. यह एक इमरजेंसी केस होता है, जिसके कारण उन्हें तुरंत  ICU में भर्ती किया गया. अभी भी वाजिद डॉक्टरों के देख-भाल में ICU में ही हैं. इस मुश्किल घड़ी में वाजिद के साथ पूरी रात उनके छोटे भाई साजिद और परिवार के अन्य लोग साथ खड़े रहे. इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि वाजिद के एक आर्टरी में 100 प्रतिशत ब्लॉक हो चुका था, जबकि दूसरी आर्टरी में 90 प्रतिशत ब्लॉकेज था. इस कारण डॉक्टर्स ने तुरंत ही उनका एंजियोप्लास्टी किया. 

आपको बता दें कि वाजिद ने अपने छोटे भाई साजिद के साथ मिलकर बॉलीवुड को कई हिट्स गाने दिए हैं. दोनों भाइयों की जोड़ी साजिद-वाजिद के नाम से बॉलीवुड में मशहूर हैं. साजिद-वाजिद बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के सबसे फेवरेट म्यूजिक कम्पोजरों में से एक हैं. इस जोड़ी ने सलमान के कई हिट्स फिल्मों जैसे 'वांटेड', 'मुझसे शादी करोगी', 'एक था टाइगर', 'दबंग' के गानों लिए म्यूजिक कम्पोज किया है. 

 

 

 

A post shared by Sajid And Wajid (@thesajidwajid) on

 

हाल ही में इस जोड़ी ने जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते का हिट ताजदारे के लिए म्यूजिक कम्पोज किया है. फिल्म 'दबंग' के म्यूजिक लिए साजिद-वाजिद की जोड़ी को 2011 में फ़िल्म्फेयर पुरस्कार से नवाजा गया था.

ट्रेंडिंग न्यूज़