नई दिल्ली: Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच 12वें दिन भी जंग जारी है. अब तक इजरायल के कुल 1400 और फिलिस्तीन के 3500 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच हमास ने दावा किया है कि इजरायल ने बीती रात फिलिस्तीन के अल अहली अस्पताल पर हवाई हमला किया. लेकिन इजरायल ने हमास के इस दावे के नकार दिया है. इस हमले में 500 लोगों की मौत हुई है.
इजरायल- इसमें इस्लामिक आतंकियों का हाथ
हमास के दावे के बाद इजरायली सेना ने बयान जारी किया है. इजरायल ने कहा है कि इस हमले के पीछे इस्लामिक आतंकी संगठन का हाथ है. यह हमला मिसफायर हुई रॉकेट से हुआ है. इसे साबित करने के लिए इजरायल ने वीडियो फुटेज भी जारी किया है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंनाजमिन नेत्यानाहू ने भी इस हमले पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा, पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा के अस्पताल में हमला आतंकियों ने किया था.
फ्रांस ने की जांच की मांग
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने अस्पताल पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा, फ्रांस गाजा में अल-अहली अरब अस्पताल पर हमले की निंदा करता है. जिसमें कई फलस्तीनी पीड़ित बने. हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं. इस हमले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए.
महिलाएं और बच्चे हुए हमले का शिकार
गाजा में फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि अल-अहली बैपटिस्ट अस्पताल में हुए हमले के ज्यादातर शिकार बच्चे और महिलाएं हैं. पीड़ितों के आगे चिकित्सा कर्मचारियों और एम्बुलेंस की क्षमता काफी कम है.
ये भी पढ़ें- इजरायल का हमास को बड़ा झटका, टॉप कमांडर अयमान नोफल को मार गिराया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.