नई दिल्ली: बहुत जल्द अब आने वाला है कोरोना के संक्रमण की पहचान करने वाला एक नया टेस्ट. इसके बारे में शोधकर्ताओं ने बताया है कि यह टेस्ट कोरोना की सटीक पहचान कर सकता है इस कारण संक्रमण फैलने की गति को नियंत्रित करने में अब इस टेस्ट की बड़ी भूमिका होगी.


स्विट्ज़रलैंड में हुई है इस तकनीक की खोज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्विट्जरलैंड के इंस्टीट्यूट ऑफ एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग में हुई है इस नई तकनीक की खोज. इस इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने प्लास्मोनिक फोटोथर्मल सेंसिंग को आधार बना कर यह कोरोना टेस्ट विकसित किया है. इस टेस्ट के माध्यम से अब डॉक्टरों को कोरोना वायरस की उपस्थिति की सटीक जानकारी मिल सकेगी.


तीन फायदे हैं इस टेस्ट के


स्विट्ज़रलैंड के चिकित्सा वैज्ञानिकों द्वारा ईजाद किये गए इस नए किस्म के कोरोना टेस्ट से एक साथ तीन फायदे हैं. एक तो इससे कोरोना के वायरस की झटपट जांच हो सकेगी दूसरा इससे कोरोना की सटीक और सही पहचान हो सकेगी और तीसरा फायदा इसका यह भी है इससे मौजूदा टेस्ट पर बढ़ते दबाव को कम किया जा सकेगा. अभी कोरोना की जांच में पॉलीमर्स चेन रिएक्शन (पीसीआर) पर आधारित टेस्ट को प्रयोग में लाया जा रहा जो कि जल्दी नतीजे लाने में नाकाम । इससे नतीजे जल्दी नहीं आते.


मोलेक्यूलर रिसर्च पर आधारित है यह टेस्ट


प्लास्मोनिक फोटोथर्मल सेंसिंग पर आधारित इस टेस्ट को मोलेक्यूलर टेस्ट भी कहा जा सकता है. शोधकर्ताओं के अनुसार इस टेस्ट की जांच की विधि किसी भी सतह पर अणुओं के बीच होने वाली परस्पर क्रियाओं और पारस्परिक गतिविधियों का पता लगा सकती है.


इसे भी पढ़ें: मॉरीशस, भूटान और सेशेल्स को भी भारत की मदद का आश्वासन


इस टेस्ट को सफल बताते हुए स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं कि सटीक जांच प्रक्रिया में तेजी लाए जाने से ही कोरोना वायरस को रोकने में मदद मिल पाएगी क्योंकि तब इसके प्रसार को भी नियंत्रित किया जा सकेगा.


इसे भी पढ़ें: कोरोना से जंग में भारत बेहतर, दस लाख में सिर्फ 9 संक्रमण के मामले



इसे भी पढ़ें: नहीं सुधर रहे जाहिल, इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर किया जानलेवा हमला