भोपाल: तबलीगी जमात के कट्टरपंथी लोगों ने पूरे देश में कोरोना संक्रमण फैला दिया है. जाहिल लोगों ने पहले गाजियाबाद फिर मुरादाबाद और अब इंदौर में डॉक्टरों को निशाना बनाया है. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि हमला करने वालों में कौन कौन शामिल हैं. मध्यप्रदेश में पहले भी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे योद्धाओं पर हमला किया गया था.
टीम में डॉक्टर, टीचर, पैरामेडिकल औए आशा कार्यकर्ता शामिल थे. हमला करने वाला शख्स इलाके का गुंडा बताया जा रहा है. हमले के बाद सभी स्वास्थ्यकर्मी पलासिया थाने पहुंचे.
इंदौर में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला
इससे पहले इंदौर में इन जाहिलों ने चाकू से हमला किया जहां स्वास्थ्य विभाग की सर्वे कर रही टीम पर पलासिया थाने के विनोबा नगर में हमला किया गया. सर्वे टीम पर चाकू से हमला किया गया. वहीं बीच-बचाव करने के लिए आए पड़ोसियों को भी इस दौरान चाकू लग गया.
सीएम योगी ने किया ऐसा काम, कोटा में भी हो रही उनकी 'जयकार'
पहले भी कर चुके शर्मनाक करतूत
मध्यप्रदेश में कोरोना योद्धाओं पर हमले का पहला मामला नहीं है, जब वहाँ इस तरह की घटना सामने आई हो. इससे पहले 1 अप्रैल को इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में कोरोना स्क्रीनिंग करने गयी स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर हमला किया गया था. जिसके बाद देश भर में घटना का विरोध हुआ था. कलेक्टर ने बाद में आरोपियों पर रासुका लगाकर उन्हें जेल भेज दिया था.
मुरादाबाद में हुआ था पुलिस टीम पर हमला
गौरतलब है कि मुरादाबाद में स्वास्थ्यकर्मियों पर नवाबपुर इलाके के लोगों ने तब पथराव कर दिया जब मेडिकल टीम दो कोरोना संदिग्ध मरीजों को लेने गई थी.
इसके अलावा हाल ही में मेरठ में मस्जिद के इमाम समेत 4 लोगों ने अधिकारियों की टीम पर हमला कर दिया था. दरअसल, यहां कुछ जमाती आए थे. वे दारीवाली मस्जिद में ठहरे थे. उसमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद अधिकारी पुलिस बल के साथ मस्जिद सील करने गए थे.
कोरोना संकट में भारत बना दुनिया का संकटमोचक