अमेरिका के ग्रॉसरी स्टोर में हुई गोलीबारी, 10 की मौत

इस हमले के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. बोल्डर काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी माइकल डोगर्टी ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि हमले में जो भी लोग मारे गए हैं, उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. वहीं अफसर ने कितने लोग घायल हुए और कितने मारे गए उसका आधिकारिक एलान नहीं किया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 23, 2021, 11:01 AM IST
  • हमले के संदिग्ध को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अस्पताल में भर्ती
  • घटना का वीडियो भी हो रहा है वायरल, व्हाइट हाउस ने की पुष्टि
अमेरिका के ग्रॉसरी स्टोर में हुई गोलीबारी, 10 की मौत

नई दिल्लीः अमेरिकी राज्य कोलारैडो के एक ग्रॉसरी स्टोर में एक बंदूकधारी ने पुलिस अधिकारी समेत कम से कम दस लोगों की हत्या कर दी है. अधिकारियों ने कहा कि घटना में एक संदिग्ध को कस्टडी में ले लिया गया है. सोमवार को बोल्डर शहर में गोलीबारी की यह घटना हुई.

51 वर्षीय व्यक्ति ने किया सामना
डीपीए न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बोल्डर पुलिस प्रमुख मैरिस हेरॉल्ड ने कहा कि 51 वर्षीय एरिक टैली ने हमलावर का सामना किया और उसे जवाबी कार्रवाई की.

एरिक की सराहना करते हुए मैरिस ने उन्हें बहादुर कहा. मैरिस ने कहा कि पुलिस को दोपहर के करीब 2.30 बजे पैट्रोल राइफल की मदद से एक शख्स द्वारा स्टोर में गोलीबारी किए जाने की सूचना मिली. एरिक उस वक्त घटनास्थल पर मौजूद थे और अपनी कार्रवाई के दौरान उन्हें गंभीर चोटें आईं. 

यह भी पढ़िएः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना संक्रमित, दो दिन पहले लगवाई थी चीन की वैक्सीन

व्हाइट हाउस ने की पुष्टि
इसकी जांच करना काफी मुश्किल है, जिसमें कम से कम पांच दिन का वक्त तो लगेगा ही. सीएनएन ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि गोलीबारी में इस्तेमाल किया गया हथियार एआर-15-स्टाइल राइफल था. पुलिस ने कहा कि घटना में पीड़ितों के परिवारों को सूचित किए बिना उनके नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा.

बोल्डर पुलिस विभाग ने दोपहर के करीब 2.50 बजे ग्रॉसरी स्टोर में एक एक्टिव शूटर के बारे में एक अलर्ट ट्वीट किया था. इस बीच व्हाइट हाऊस ने राष्ट्रपति जो बाइडन को घटना के बारे में बताए जाने की पुष्टि की है.

हमलावर हिरासत में
इस हमले के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. बोल्डर काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी माइकल डोगर्टी ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि हमले में जो भी लोग मारे गए हैं, उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. वहीं अफसर ने कितने लोग घायल हुए और कितने मारे गए उसका आधिकारिक एलान नहीं किया. सभी घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है.

हमले के बाद पुलिस एक शख्स को सुपरमार्केट से लेकर बाहर निकली, वह खून से सना हुआ था. संदिग्ध हमलावर का भी इलाज चल रहा है. बोल्डर के किंग शॉपर्स स्टोर में फायरिंग क्यो की गई, हमलावर का मकसद क्या था, इसकी भी पड़ताल की जा रही है. इस पूरी वारदात का वीडियो फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें कई लोग जमीन पर गिरे हुए हैं. वो ज़िंदा है या नहीं, कहा नहीं जा सकता है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़