नई दिल्ली: Germany Christmas Market Attack: जर्मनी में मेगडेबर्द शहर के एक क्रिसमस मार्केट में भीषण हमला हुआ है. बता दें कि बाजार के भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक बेकाबू कार ने लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक बच्चा और एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना में 68 लोग जख्मी हुए हैं और 15 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घायल हुए लोग 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना कोई हमला हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कार के जानबूझकर लोगों को टक्कर मारने की संभावना है, जिससे बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में कुल 68 लोग घायल हुए हैं, जिसमें  15 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, 16 को मामूली चोटें आई है और 37 लोग हल्के जख्मी हुए हैं. 


बचावकार्य जारी 
घटना को लेकर स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल पर 50 बचावकर्मियों की टीम और 100 अग्निशामकों की टीम तैनात की गई, जिन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया. जर्मनी के आंतरिक मंत्री नैंसी फेसर ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि आपातकालीन सेवाएं घायलों की मदद में जुटी हैं. उनकी संवेदनाएं हादसे में पीड़ित सभी लोग और उनके परिवारवालों के साथ हैं. 


पकड़ा गया कार चालक 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में शामिल कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. चालक 50 वर्षीय एक डॉक्टर है. वह मूल रूप से सऊदी अरब का रहने वाला है और जर्मनी में काम करता है. बता दें कि मेगडेबर्ग शहर जर्मनी की राजधानी बर्लिन से लगभग 100 मील पश्चिम की तरफ है. पुलिस हमले की जांच कर रही है.  


यह भी पढ़िएः खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जानिए क्या कहा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.