ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का बड़ा खुलासा, मौत के मुंह से बाहर आने की कहानी की बयां
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस से बचकर वापस काम पर लौट रहे हैं. उन्होंने कोरोना के खिलाफ अपनी लड़ाई के बारे में बात की है.
नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना संक्रमण की चपेट में कई बड़ी बड़ी हस्तियां भी आई हैं. इनमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी शामिल हैं. उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बहादुरी से लड़कर उसे परास्त किया. आपको बता दें कि बोरिस जॉनसन को कोरोना संकरण हुआ और अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. बोरिस जॉनसन की तबीयत इतनी बिगड़ गयी थी कि डाक्टर उनके मरने की घोषणा करना चाहते थे. बोरिस जॉनसन का संघर्ष कोरोना के मरीजों को सम्बल प्रदान करता है.
27 मार्च को हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि
आपको बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को कोविड-19 से संक्रमित होने की घोषणा 27 मार्च को की गई थी और उस वक्त उनमें इस बीमारी के कुछ लक्षण नजर आए थे. हालांकि, वह एक हफ्ते तक सेल्फ आइसोलेशन में रहने के बाद भी इस बीमारी को हरा नहीं पाए. इसके बाद 5 अप्रैल को उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. जहां कुछ टेस्ट करने के 24 घंटे बाद उन्हें इंटेंसिव केयर में शिफ्ट कर दिया गया.
डॉक्टर करना चाहते थे मृत्यु की घोषणा
बोरिस जॉनसन ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी हालत को देखकर एक समय तो डॉक्टरों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए थे. उन्होंने कहा कि डॉक्टर आपस में उनकी मृत्यु का ऐलान करने पर विचार भी कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद पूरी हिम्मत के साथ मैंने लड़ाई लड़ी और बीमारी को मात दी.
ये भी पढ़ें- भीड़ से बचने के लिए बैंकों ने पैसे निकालने के नियम में किया ये संशोधन
उन्होंने कहा, 'डॉक्टरों के पास 'स्टालिन की मौत' टाइप सिनेरियो के लिए एक रणनीति थी. मैं जानता था कि पहले से ही कुछ योजनाएं बनाई गई है. डॉक्टरों ने स्थिति बिगड़ने के हालात में पहले से ही सभी तरह के इंतजाम किए थे'.
जॉनसन को 3 दिनों तक देना पड़ा था ऑक्सीजन सपोर्ट
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को कोरोना संक्रमण के कारण 3 दिनों तक ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया और इसके बाद 12 अप्रैल को डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि कोविड-19 वायरस के साथ उनकी यह जंग किसी भी तरह की हो सकती है. हालांकि, उन्होंने अखबार को बताया कि वह यह सोचते हैं कि इस बीमारी से कैसे ठीक हुआ जाए लेकिन किसी भी वक्त उन्हें ऐसा नहीं लगता कि वह इससे मर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि जॉनसन पिछले सोमवर को काम पर वापस लौट आए थे और वह एक बार फिर से पिता बने हैं. उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स ने बुधवार को बेटे को जन्म दिया है. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें काफी मात्रा में अस्पताल में ऑक्सिजन दिया गया था.