नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयंकर आग ने देश के सबसे अधिक आबादी वाले शहर सिडनी का दम घोंट दिया है. इस आग से निकले धुएं और राख के कण सिडनी के आसमान पर छा गए हैं. बाहर निकलने के लिए लोगों को मास्क लगाने पड़ रहे हैं.


आग ने मचाया तांडव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फायर फाइटर्स के मुताबिक सिडनी के नजदीक हॉक्सबरी, हंटर और सेंट्रल कोस्ट इलाके में आग ने तांडव मचा रखा है. खराब और धुएं से भरी हवा के चलते लोगों का दम घुट रहा है वो अस्थामा और सांस की तकलीफों से जूझ रहे हैं.



ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. आग बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है और उससे लगातार पानी की बौछार की जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य के जंगलों में भीषण आग लगी है. पिछले महीने से अबतक आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग पलायन कर चुके हैं.



यहां पिछले महीने की शुरुआत में लगी इस आग ने 680 घरों को बर्बाद कर दिया है और हजारों लोगों को पलायन करने पर मजबूर कर दिया है. आग से सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं. फायर फाइटर्स लगातार आग पर काबू पाने में जुटे हैं.


अबतक 100 से ज्यादा घटनाएं


न्यू साउथ वेल्स ऑस्ट्रेलिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है. नवंबर-दिसंबर के महीने में यहां बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है, जिसकी वजह से आग लगने की घटनाएं काफी सामान्य हैं. अब तक ऐसी 100 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं. दमकल विभाग के हजारों कर्मचारी इन घटनाओं पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. 



आग की वजह से कई स्कूल भी जलकर खाक हो गए हैं. जंगलों में लगी भीषण आग के कारण पिछले महीने ही न्यू साउथ वेल्स में आपातकाल की घोषणा की गई थी.



इसे भी पढ़ें: सूडान की फैक्ट्री में धमाका होने से 23 लोगों की मौत, 18 भारतीय भी शामिल