झूठे चीन को गलवान झड़प में भारत से दोगुना नुकसान, नदी में डूबे उसके इतने सैनिक

गलवान झड़प में कर्नल संतोष बाबू समेत भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. पर तब से चीन पर अपने सैनिकों की मौत की बात छिपाने का आरोप लगता है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 3, 2022, 10:29 AM IST
  • खबर में अनाम शोधकर्ताओं और चीन के ब्लॉगरों का हवाला दिया गया है
  • इसमें कहा गया है कि सुरक्षा कारणों से उन्होंने अपना नाम उजागर नहीं किया
झूठे चीन को गलवान झड़प में भारत से दोगुना नुकसान, नदी में डूबे उसके इतने सैनिक

नयी दिल्ली: गलवान घाटी में 2020 में हुई झड़प में चीन को उससे कहीं ज्यादा नुकसान हुआ था, जितना कि उसने दावा किया था. साथ ही, कई चीनी सैनिक तेज धारा वाली नदी पार करते हुए अंधेरे में डूब गए थे. ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार में बुधवार को यह दावा किया. 

बहे 38 चीनी सैनिक 
‘द क्लैक्सन’ की खबर में अनाम शोधकर्ताओं और चीन के ब्लॉगरों का हवाला दिया गया है. इसमें कहा गया है कि सुरक्षा कारणों से उन्होंने अपना नाम उजागर नहीं किया, लेकिन उन्होंने जो पता लगाया उससे गलवान की घटना पर पर्याप्त रौशनी पड़ती हुई प्रतीत होती है.  

इस झड़प में कर्नल संतोष बाबू समेत भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. पर तब से चीन पर अपने सैनिकों की मौत की बात छिपाने का आरोप लगता है. 

खबर में कहा गया है, “चीन को हुए नुकसान के दावे नए नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया शोधकर्ताओं के एक समूह द्वारा दिए गए साक्ष्यों से, जिन पर द क्लैक्सन की खबर आधारित है, ऐसा प्रतीत होता है कि चीन को हुआ नुकसान बीजिंग द्वारा बताये गए चार सैनिकों से कहीं ज्यादा था.” खबर में कहा गया कि इससे यह भी पता चलता है कि बीजिंग उस झड़प के बारे में चर्चा नहीं करने के लिए किस हद तक जा सकता है. 

यह भी पढ़िएः  भयानक: एक बिजली के तार ने ले ली एक साथ 26 लोगों की जान, जानें कहां हुआ हादसा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़