नई दिल्ली.   चीन अब सीधे ही अमेरिका को धमकाने पर उतर आया है. अब तक अमेरिका चीन को धमका रहा था. सच ये भी है कि अमेरिका ने भी अब तक ऐसे सीधे-सीधे चीन को उड़ा देने की धमकी नहीं दी थी जो चीन ने दे दी है. H-6 बमवर्षक विमान का एक वीडियो जारी करके चीन ने अमेरिका को सीधी धमकी दी है और कहा है कि- उड़ा देंगे !


नकली हमले को दिया अंजाम 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन के धमकाने का ये नकली अंदाज भारत को अच्छी तरह से पता है. नकली वीडियो जारी करके चीन धमकी देता है और उसे लगता है कि मनोवैज्ञानिक तौर पर वह अपने दुश्मन को दबाव में ले सकता है. किन्तु भारत और अमेरिका के लिये ये बेवकूफाना कोशिश हास्यास्पद ही सिद्ध होती है. चीन ने अमेरिका को धमकाने के लिए जो वीडियो जारी किया है उसमे भी उसने अमेरिका पर नकली चीनी हमला दिखाया है.


परमाणु सक्षम है H-6 बॉम्बर 


ये वीडियो चीन की वायु सेना द्वारा जारी किया गया है जिसमें परमाणु-सक्षम एच-6 बमवर्षक नकली हमले को अंजाम देता हुआ दिखाई देता है. हालांकि यह स्थान पूरी तरह से पहचान में नहीं आ रहा है किन्तु ये जगह वीडियो में गुआम के अमेरिकी पैसिफिक आइलैंड के एंडरसन एयर फोर्स बेस जैसी नज़र आ रही है. हाल ही में जारी किये गए इस वीडियो को ताइवान के निकट चीन द्वारा किये जा रहे सैन्य ड्रिल के अगले दिन जारी किया गया है.


अमेरिका के लिए गुआम है ख़ास 


 पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में माइक्रोनेशिया में एक अमेरिकी द्वीप क्षेत्र का नाम है गुआम. गुआम को अमरीकी सेना का एक प्रमुख ठिकाना माना जा सकता है जिसे हवाई अड्डे सहित प्रमुख अमेरिकी सैन्य सुविधाओं के केन्द्र के तौर पर विकसित किया गया है. एशिया-प्रशांत क्षेत्र में गुआम अमेरिका के लिए हर प्रकार के संघर्ष का माकूल जवाब देने हेतु विशेष रूप से तैयार किया गया अहम अमेरिकी सैन्यस्थल है. 


ये भी पढ़ें. Chinese Army के साथ चल रहा है रूस, पाकिस्तान और ईरान का युद्धाभ्यास


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. 


डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - 


https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - 


https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234