नई दिल्ली. अमेरिका में बढ़ती बेरोजगारी की दर अब अपने अब तक के सबसे बुरे स्तर पर पहुंच गई है और 14.7 प्रतिशत अमरीकी नागरिक बेरोजगार हो गये हैं. मौके की नजाकत को भांपते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जरूरी कदम उठाने पड़े हैं और अब अमेरिका में एच-1 बी वीजा को कुछ समय के लिए निलंबित करने की दिशा में विचार किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


राष्ट्रपति ने सीनेटर को लिखा पत्र


अमेरिका में कोरोना का कहर देश के रोजगार के क्षेत्र में भी टूटा है. देश की बेरोजगारी दर आसमानी हो चुकी है और साढ़े चौदह प्रतिशत से अधिक अमेरिकी नागरिक बेरोजगार हो कर घर बैठ गये हैं. इतना ही नहीं लगभग दो करोड़ से अधिक अमेरिकियों की नौकरी पर भी संकट मन्डरा रहा है. इस समस्या के समाधान के लिये डोनाल्ड ट्रंप को अमरीकी सीनेटर टेड क्रूज, टॉम कॉटन, चक ग्रैसली और जोश हावली ने एक पत्र लिखा है और उनको एच-1 बी वीजा को कुछ समय के लिए निलंबित करने का सुझाव दिया है.


जा सकती हैं दो करोड़ नौकरियां


कोरोना महामारी के कारण अमेरिका में आ पहुंची है महामन्दी और इस महामंदी के कारण बेरोजगारी बेरोजगारी दर 14.7 फीसदी को छूने लगी है और यह महामंदी के बाद उच्चतम रिकॉर्ड की गई बेरोजगारी दर है. अब आगे के हालात बता रहे हैं कि अमेरिका में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की नौकरी जा सकती है. वैसे भी अमरीकी नौकरियां बड़ी तेजी से जा रही हैं.



 


अप्रेल में पहुंची है सबसे ऊंची बेरोजगारी दर


इस साल बेरोजगारी दर अमेरिका में फरवरी से गिरनी शुरू हुई थी. फरवरी में बेरोजगारी दर सिर्फ साढ़े तीन फीसदी थी, और ये पचास सालों में सबसे कम थी जो कि अप्रेल के महीने में इतनी ऊंची हो गई कि इसने सारे कीर्तिमान तोड़ दिये और अब यह 14.7 फीसदी हो गई है.


ये भी पढ़ें. तेल के खेल में तकरार, सऊदी अरब की सुरक्षा में अमरीकी कटौती