नई दिल्ली: YOU नामक फिल्म के लोकप्रिय किरदार से जाने गए थे मार्क ब्लम. हॉलीवुड के सबसे ज्यादा फैंस वाले मार्क ब्लम को कोरोना संक्रमण ने अपना शिकार बना लिया और हॉलीवुड में न जाने कितने प्रशंसकों को रुला दिया कोरोना ने.


खुद ही दी थी कोरोना होने की सूचना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हॉलीवुड सुपरस्टार मार्क ब्लम को हाल ही में कोरोना वायरस के संक्रमण के चिन्ह नज़र आये थे. उन्होंने खुद ही स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी. उन्हें तुरंत घर से ले जाया गया और क्वरेन्टीन कर दिया गया. उसके बाद उनकी घर वापसी नहीं हुई. मार्क की पत्नी जैनेट जैरिश ने एक ई-मेल के जरिए उनके निधन की खबर की पुष्टि की.


न्यूयॉर्क में चल रहा था इलाज


मार्क ब्लम न्यूयॉर्क के मैनहटन इलाके में रह रहे थे. पति पत्नी के अलावा उनके साथ घर पर सिवाए एक पालतू कुत्ते के और कोई नहीं रहता था.  मार्क की पत्नी जैनेट ने बताया, "मेरे पति दुर्भाग्यशाली रहे. उन्होंने कोरोना वायरस के बाद हुए कॉम्पलिकेशन के सामें आत्मसमर्पण कर दिया और मुझे अलविदा कह दिया. मार्क का उपचार न्यूयॉर्क के ही एक अत्याधुनिक अस्पताल में चल रहा था.



मार्क तुम बहुत याद आओगे!


SAG-AFTRA के एगजिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रेबेका डैमन ने भी इस दुखद समाचार की पुष्टि की.  ट्विटर पर मार्क के निधन पर शोक जताते हुए डैमन ने लिखा कि - मुझे बहुत दुख है यह बताते हुए कि कि हमारे दोस्त और बोर्ड के पूर्व मेंबर मार्क ब्लम का कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद मृत्यु हो गई है. मार्क एक समर्पित अभिनेता थे और वर्ष 2007 से लेकर 2013 तक हमारे साथ रहे हैं. मार्क ने कभी थकना नहीं सीखा था और सारी जिंदगी जोश से भर कर काम करते रही. मार्क बहुत से अभिनेताओं के लिए प्रेरणा के स्रोत थे. मार्क तुम बहुत याद आओगे !


इसे भी पढ़ें: कश्मीर का रोना रोने वाला कोरोना पर हद दर्जे का घटिया साबित हुआ पाकिस्तान



इसे भी पढ़ें: दुनिया को तबाह करना चाहता है चीन? इसीलिए कोरोना को बनाया सीक्रेट हथियार, पढ़ें सबूत