नई दिल्ली: कोरोना नाम के एक वायरस ने पूरी दुनिया को खौफ के साए में जीने को मजबूर कर दिया है. पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही है उसकी दहशत में है लेकिन विश्व के 9 देश ऐसे हैं, जहां कोरोना की नो एंट्री है. यहां अब तक कोरोना की दस्तक नहीं हुई है.


1. तुर्कमेनिस्तान 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस देश में कोरोना वायरस की अबतक एंट्री नहीं हुई है. खास बात तो ये है कि यहां कोरोना वायरस की चर्चा पर भी बैन लगाया गया है.


2. ताजिकिस्तान


आपको बता दें, तजिकिस्तान में भी कोरोना वायरस का नामोनिशां नहीं पाया गया है. मार्च की शुरुआत में विदेशियों के आने पर पाबंद लगाई गई थी. 


3. उत्तर कोरिया


किम जोंग उन का भी दावा है कि उसके देश में कोरोना के एक भी मामले नहीं आए हैं. वायरस की खबर आते ही चीन के साथ बॉर्डर सील कर दिये गए थे.


4. सूडान


आपको बता दें, उन 9 देशों में एक सूडान भी है जहां, कोरोना वायरस का जरा भी उत्पात नहीं है. देश में आने और बाहर जाने पर पाबंदी लगाई गई है.


5. यमन


यमन में भी कोरोना से दहशत नहीं बल्कि अमन का माहौल है. यमन 3 करोड़ की आबादी वाला देश है. जहां, अभी तक कोरोना का केस नहीं आया है.


6. बुरुंडी


इस देश में भी कोरोना नामक खतरनाक वायरस ने अबतक एंट्री नहीं ले पाई है. ये देश वाइल्डलाइफ, जंगल और हरियाली के लिए पहचाना जाता है.


7. मालावी


मालावी नामक मुल्क से भी कोरोना वायरस अबतक दूर है. पूर्वी अफ्रीका का देश है, कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं आया.


8. लिसोथो


लिसोथो अफ्रीका का एक देश है. जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं आया है.


9. कोमोरोस


कोमोरोस देश भी अफ्रीका में है. जो ज्वालामुखीय द्वीपों का समूह है. लेकिन खास बात तो ये है कि इस देश में भी कोरोना का कहर अबतक सामने नहीं आया है.


(सोर्स :जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी)


पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना के कहर से परेशान है. सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात यही है कि कोरोना अभी भी अपने चरम पर यानी अपने Peak पर नहीं पहुंचा है. खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी इस बात को कहा है और अमेरिका, इटली, स्पेन और ब्रिटेन में जिस तरह से पिछले  24 घंटों में मामले बढ़े हैं वो चिंता की बात है.


पूरी दुनिया पर "कोरोना काल" का कहर


  • दुनिया में कोरोना पॉज़िटिव मामले 10 लाख के करीब पहुंचे

  • अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 हज़ार से ज्यादा हुई

  • इटली में कोरोना वायरस से अब तक 13 हज़ार से ज्यादा की मौत

  • स्पेन में कोरोना से मौत का आंकड़ा 10 हज़ार से ज्यादा हुआ

  • ब्रिटेन में 24 घंटे में 569 लोगों की मौत


इसे भी पढ़ें: "मूर्ख" मौलाना मोहम्मद साद की 'गुनाह कुंडली'! पढ़ें, पूरा हिसाब-किताब


पूरी दुनिया कोरोना वायरस का तोड़ निकालने में लगी हुई है. कोशिशें हो रहा हैं लेकिन अभी कामयाबी नहीं मिली है बल्कि दुनिया में मौत का आंकड़ा और पॉजिटिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं.


इसे भी पढ़ें: जाहिलपन की हदः अस्पताल में नर्सों को परेशान कर रहे जमाती, सामने ही उतार रहे कपड़े



इसे भी पढ़ें: आखिर इतनी तेजी से कैसे फैल रहा है कोरोना वायरस? जापान ने किया खुलासा