क्या पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को छोड़कर चली गईं टोना करने वाली उनकी पत्नी बुशरा बीबी

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनकी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी उन्हें छोड़ कर चली गई हैं. बुशरा इमरान के घर ’बनी गाला’ को छोड़कर लाहौर में अपनी दोस्त फराह खान के साथ रह रही हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 14, 2022, 02:35 PM IST
  • पाक के कई पत्रकारों ने इस खबर की पुष्टि की है
  • इमरान के विशेष सहायक ने दावों खारिज किया
क्या पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को छोड़कर चली गईं टोना करने वाली उनकी पत्नी बुशरा बीबी

लाहौर: सितासत और पाकिस्तान को संभालने में असफल हुए पीएम इमरान खान अब निजी जिंदगी में भी मात खा रहे हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनकी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी उन्हें छोड़ कर चली गई हैं. बुशरा इमरान के घर ’बनी गाला’ को छोड़कर लाहौर में अपनी दोस्त फराह खान के साथ रह रही हैं.

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कई पत्रकारों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस खबर की पुष्टि की है. लेकिन इमरान खान के विशेष सहायक शाहबाज गिल ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि पत्रकार के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज किया गया है. बुशरा बीबी की दोस्त फराह खान ने भी इमरान खान और बुशरा के बीच लड़ाई की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि बुशरा उनके घर पर नहीं रह रही हैं, बल्कि इमरान के साथ हैं.

तीसरी शादी भी असफल होने के कगार पर
इमरान की पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ थीं. उनके दो बेटे हैं. दूसरी पत्नी पत्रकार रेहम खान से थीं. तीसरी पत्नी बुशरा हैं, जिनके पहली शादी से पांच बच्चे हैं. 

कौन हैं बुशरा बीबी
इमरान खान ने अपनी दूसरी पत्‍नी रेहम खान से तलाक लेने के बाद बुशरा बीबी के साथ साल 2018 में शादी की थी. मरान खान की तीसरी बेगम खुद को 'आध्यात्मिक हीलर' हैं. बुशरा को 'काला जादू' करने के भी आरोप लगते हैं. कहा जाता है इमरान की सरकार और पार्टी में उनकी काफी दखलअंदाजी है. 

यह भी पढ़िएः मुस्लिम देश के राज्य का हाल, 20 साल से किसी ने नहीं पास किया हाईस्कूल से स्नातक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़