नई दिल्ली.   कोरोना वायरस ने दिया है ऑफिस वालों के लिए काम करने का ये नया चलन. अब वर्क फ्रॉम होम सिर्फ कंसेप्ट नहीं है, प्रेक्टिस भी है. घर से काम करना कर्मचारियों के लिए आसान भी है और वे अपेक्षाकृत बेहतर कार्य-क्षमता एवं गुणवत्ता का प्रदर्शन कर रहे हैं. किन्तु अचम्भे की बात ये है कि कुछ कंपनियों को इतने पर भी चैन नहीं हैं और वे लगी हैं अपने कर्मचारियों की जासूसी करने में.


रखे जा रहे हैं निजी जांचकर्ता 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक तरफ तो कर्मचारियों की कार्य-क्षमता बढ़ी है और उनके कार्य की गुणवत्ता बढ़ी है तो दूसरी तरफ उनकी कंपनियों का उन पर संदेह बढ़ा है. बेहतर कार्य प्रदर्शन को देखते हुए कंपनियों का तो अपने कर्मचारियों के प्रति विश्वास बढ़ना चाहिए था, किन्तु अधिकतम निकलवा लेने की स्वार्थी व्यवसायिकता ने विश्वास के स्थान पर अपने काम करने वालों के लिए संदेह बढ़ा दिया है. इस कारण कंपनियां अपने कर्मचारियों के काम की चुपके-चुपके जांच हेतु निजी जांच-करता नियुक्त कर रहे हैं. कंपनियां चाहती हैं कि वे अपने काम करने वालों से काम भी निकलवा लें और उनका तेल भी निकाल दें.


इंग्लैण्ड में हो रहा है ऐसा 


यदि इंग्लैण्ड में हो रहा है ऐसा तो ये नहीं मानना चाहिए कि भारत में या अमेरिका में ऐसा नहीं हो रहा है. इंग्लैण्ड की बात सामने आ गई है किन्तु यहां ये हो सकता है कि अभी ये बात सबकी जानकारी में नहीं आई है. कर्मचारियों की जांच के लिए कंपनियों द्वारा निजी जांचकर्ताओं को रखा जा रहा है. कंपनियां ये शक कर रही हैं कि कहीं उनके कर्मचारी कोरोना का बहाना बनाकर अपने घरों पर आराम तो नहीं फरमा रहे हैं. 


अनुपस्थितों की हो रही है जांच 


दरअसल अब कोरोना ढलान पर आता दिखने लगा है तब ऐसे में कुछ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को कार्यालयों में काम करने के लिए बुलाना शुरू कर दिया है. पर देखा जा रहा है कि कई लोग कोरोना संक्रमित होने की वजह से अभी भी कार्यालय नहीं जा रहे हैं. इस कारण ब्रिटेन की अकाउंटेंसी और कानूनी कंपनियां निजी जांचकर्ताओं को नियुक्त करके अपने कर्मचारियों की जांच करवा रही हैं औऱ देखा-देखी दूसरी कई कंपनियां भी यही करने जा रही हैं.


ये भी पढ़ें:  क्या अमीर बनने के लिए नोट छापने में लगा है पाकिस्तान?


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.


डाउनलोड करिए ज़ी हिंदु स्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link -


https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link -


https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234