हेलसिंकी. फिनलैंड की 36 वर्षीय प्रधानमंत्री सना मारिन (Sanna Marin) मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं. एक दिन पहले उनकी नाइट पार्टी (Night Party) के वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी. अब एक अन्य वीडियो में वो पॉप स्टार के साथ इंटिमेट डांस करती नजर आ रही हैं. डेली मेल पर प्रकाशित एक स्टोरी में इस वायरल वीडियो के बारे में जानकारी दी गई है.
कौन है पीएम के साथ डांस कर रहा शख्स
सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही फुटेज में सना मारिन एक नाइट क्लब में सुबह के चार बजे पॉपस्टार ओलावी उसिविर्ता (Olavi Uusivirta) के साथ देखी जा सकती हैं. इससे पहले आए वीडियो में ड्रग्स लेने की बात को खुद मारिन नकार चुकी हैं. उस वीडियो में मारिन अपने दोस्तों के साथ डांस करती देखी गईं.
कोकीन के इस्तेमाल पर बवाल!
इस वीडियो में पीछे से कोई 'फ्लोर गैंग' (flour gang) कहता हुआ सुनाई देता है. फिनलैंड की भाषा में फ्लोर को एक स्लैंग के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है जिसका मतलब होता है कोकीन. डेली मेल की रिपोर्ट में एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से दावा किया गया है कि सना इसी अंदाज में उस रात कई अन्य पुरुषों के साथ भी नाचती हुई देखी गई थीं.
A new video of Prime Minister Sanna Marin’s “party scandal” appeared in Finland today.
Seiska writes that Marin, who is married and has been in that relationship for 18 years, was seen in many questionable situations.
Iltalehti has a sound expert confirming “flour-gang”. pic.twitter.com/Nj5A71R8Rd
— Visegrád 24 (@visegrad24) August 19, 2022
रह चुकी हैं फिनलैंड की ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर
बता दें कि मारिन 10 दिसंबर 2019 से फिनलैंड की प्रधानमंत्री हैं. वो सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य हैं. वो साल 2015 से सांसद हैं और 2019 में देश की ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर भी रह चुकी हैं. साल 2019 में एंटी रिन्नी के प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद पार्टी ने मारिन को पीएम उम्मीदवार चुना था.
34 साल की उम्र में बनी थीं प्रधानमंत्री
34 वर्ष की कम उम्र में देश का पीएम बनकर सना ने इतिहास रच दिया था. फिनलैंड के इतिहास में वो सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनीं. सबसे कम उम्र में पीएम बनने के मामले में चिली के ग्रैब्रिएल बोरिक के बाद उनका नंबर दूसरा है.
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान-श्रीलंका हुए आर्थिक कंगाल फिर भी अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर निश्चिंत है ड्रैगन, जानें क्यों?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.